इन आसान टिप्स से काले होठों से मिलेगा छुटकारा, गुलाब की पंखुड़ी जैसे चमकेंगे होठ
कभी-कभी लिपस्टिक के इस्तेमाल या कई कारणों के होठ पड़ने लगते हैं काले
कच्चे दूध और शहद को मिक्स करके होठों पर लगाने से कम होती है पिगमेंटेशन
कच्चे दूध और शहद को मिलाकर लगाने से डार्क स्पॉट होंगे कम, साथ ही लिप्स होंगे गुलाबी
कच्चे दूध में विटामिन ए पाया जाता है, जो डार्क स्पॉट्स को हटाने में है कारगर
कच्चे दूध और शहद से होठ बने रहते हैं हाइड्रेट
रोज़ाना कच्चे दूध और शहद के मिक्स को होठों ले लगाने से हफ़्तेभर में दिखेंगे रिज़ल्ट्स