चेहरे की बेजान त्वचा में उपाय डाल देंगे जान, ये स्किन केयर रूटीन में करें शामिल

आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ साथ ही प्रदूषण और धूल-मिट्टी की वजह से चेहरे का ग्लो कम हो जाता है। 

इसके लिए कुछ स्किन केयर रूटीन है जिसकी मदद से डल त्वचा में ग्लो आ सकता है।

कच्चे दूध को कॉटन की मदद से चेहरे पर अप्लाई करें और मसाज करते हुए स्किन को साफ करें।

दूध से चेहरे को साफ करने के बाद आप पिसी हुई मसूर की दाल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर अप्लाई करें। 

चेहरे को साफ करने के बाद चंदन पाउडर का फेस मास्क अप्लाई करें।  

चेहरे को मॉइस्चराइजर करें और इसके लिए आप विटामिन- ई ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

पति के तलाक के बाद, इस एक्ट्रेस को मकान मालिक ने निकाला घर से

भारत में इन जगहों पर आजतक नहीं खेली जाती होली

क्या वाकई हो गया है जन्नत जुबेर और फैजल शेख का ब्रेकअप !

Mpfirst.in Home