मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

बांग्लादेश में फिर होगा तख्तापलट..? नाहिद इस्लाम ने दिया कैबिनेट से इस्तीफा, जानें पूरा मामला

Nahid Islam Resigns: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद से वहां की स्थिति में कुछ सुधार होता नज़र नहीं आ रहा हैं। इसके उल्ट एक बार फिर बांग्लादेश में तख्तापलट की आहट नज़र आने...
09:52 PM Feb 25, 2025 IST | Akbar Mansuri

Nahid Islam Resigns: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद से वहां की स्थिति में कुछ सुधार होता नज़र नहीं आ रहा हैं। इसके उल्ट एक बार फिर बांग्लादेश में तख्तापलट की आहट नज़र आने लगी हैं। मंगलवार यानी आज बांग्लादेश में एक बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला हैं। बांग्लादेश में छात्र आंदोलन की अगुआई कर रहे नाहिद इस्लाम ने मोदम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार से इस्तीफा दे दिया है। नाहिद इस्लाम यूनुस कैबिनेट में सूचना सलाहकार के पद पर तैनात थे।

नाहिद इस्लाम ने दिया कैबिनेट से इस्तीफा

मोहम्मद नाहिद इस्लाम ने लोगों से सीधे जुड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि बीते छह महीनों में उन्होंने सूचना और प्रसारण सलाहकार के पद पर रहकर योगदान देने की कोशिश की। लेकिन अब उनके अचानक इस्तीफे बांग्लादेश में फिर से हलचल मच गई हैं। हालांकि नाहिद ने इस्तीफा देने के बाद बताया कि वह जल्द ही एक नई सियासी पार्टी बनाने वाले हैं।

सरकार से बाहर रहना जरूरी है: नाहिद इस्लाम

नाहिद इस्लाम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'देश की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक नई राजनीतिक ताकत का उभरना जरूरी है। मैंने सलाहकार परिषद से इस्तीफा इसलिए दिया है, ताकि मैं सड़क पर रहकर जन आंदोलन को मजबूत कर सकूं। मुझे लगता है कि सरकार से बाहर रहना जरूरी है। जन-विद्रोह की आकांक्षाएं अभी पूरी नहीं हुई है।

बांग्लादेश में फिर होगा तख्तापलट..?

नाहिद इस्लाम पिछले साल जुलाई महीने में प्रदर्शन का नेतृत्व करने वालों में से एक थे। इन प्रदर्शनों के कारण अवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार का पतन हुआ और शेख हसीना को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। ऐसे में अब एक बार फिर बांग्लादेश में इस युवा नेता के इस्तीफे के बाद राजनीतिक संकट की स्थिति फिर से बनती दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें:

Donald Trump: सरकारी कर्मचारियों पर ट्रंप का कहर, 10 हजार को किया बर्खास्त, एलन मस्क ने संभाली पैसे बचाने की जिम्मेदारी

Tags :
BangladeshMuhammad Nahid IslamMuhammad YunusNahid Islam ResignsSheikh Hasinaworld news in hindiबांग्लादेशमुहम्मद नाहिद इस्लाममुहम्मद यूनुसशेख हसीना
Next Article