मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Israel Hamas War: याह्या सिनवार को मारने के बाद नेतान्याहू ने कहा, इजरायल-हमास युद्ध कल ही खत्म हो सकता है लेकिन...

Israel Hamas War: इजरायल ने गुरुवार को हमास चीफ याह्या सिनवार को एक हमले में मार गिराया। इजरायली सुरक्षा बल (IDF) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सेना ने 16 अक्टूबर को एक इमारत पर टैंक से हमला किया...
03:50 PM Oct 18, 2024 IST | MP First

Israel Hamas War: इजरायल ने गुरुवार को हमास चीफ याह्या सिनवार को एक हमले में मार गिराया। इजरायली सुरक्षा बल (IDF) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सेना ने 16 अक्टूबर को एक इमारत पर टैंक से हमला किया जिसमें तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। इनमें से एक हमास चीफ सिनवार भी था। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए घातक हमले की पूरी रुपरेखा सिनवार ने ही तैयार की थी और उसी की अगुवाई में इजरायल में घुस कर कत्लेआम मचाया गया था। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने एक ट्वीट करते हुए इस संबंध में जानकारी दी।

अमरीकी राष्ट्रपति ने इजरायल को दी बधाई

हमास चीफ याह्या सिनवार के मारे जाने की खबरों पर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू को बधाई दी है। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बंधक इजरालियों को वापस लाने और युद्ध को समाप्त करने के मुद्दे पर भी बातचीत हुई। दोनों नेता इस मुद्दे पर एकमत थे कि गाजा पर हमास का नियंत्रण पूरी तरह समाप्त होना चाहिए।

पहले दिन से इजरायल के निशाने पर था याह्या

हमास आतंकी याह्या सिनवार ने ही इजरायल पर गत वर्ष 7 अक्टूबर को हुए हमले (Israel Hamas War) की पूरी रुपरेखा बनाई थी। वह इस हमले का मास्टरमाइंड था। उसी के नेतृत्व में हमास के लड़ाकों ने कंसर्ट में घुसकर लोगों को अंधाधुंध मारा, लड़कियों का रेप किया और महिलाओं को नग्न कर उन्हें घसीटा, बच्चों की भी बुरी तरह हत्या की गई। हत्यारे इतना सब कुछ करने के बाद भी सैकड़ों लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। इजरायली सुरक्षा एजेंसियां इसी वजह से याह्या सिनवार को टारगेट किए हुए थी।

नेतान्याहू ने कहा, युद्ध कल ही खत्म हो सकता है लेकिन...

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि अब हमास चीफ मारा जा चुका है और इजरायल-हमास के बीच चल रहा युद्ध (Israel Hamas War) कल ही खत्म हो सकता है परन्तु इसके लिए जरूरी है कि कि हमास अपने पास मौजूद सभी इजरायली बंधकों को तुरंत रिहा कर दें। आपको बता दें कि अभी भी कम से कम सौ से अधिक लोग हमास की कैद में बताए जा रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हमास इजरायल की इस शर्त को मानेगा या अभी भी युद्ध चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें:

Israel Hamas War Anniversary: इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 17000 हमास आतंकी मारे गए, 728 इजरायली सैनिकों की भी हुई मृत्यु

Israel Attack on Iran: ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला करेगा इजरायल! हो सकती है तीसरे विश्वयुद्ध की शुरूआत

Iran Israel War: ईरान के हमले को लेकर G7 की बैठक, जल्द इजरायल करेगा जवाबी कार्रवाई, अमरीका करेगा सपोर्ट

Tags :
benjamin netanyahugulf newshamas attack on israelhamas newsisrael attack on hamasIsrael Hamas Warisrael iran warIsrael newsmp firstMP First Newsworld newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article