मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ब्राजील में बड़ा दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों ने गंवाई जान

Road Accident Brazil: दुनियाभर में लगातार सड़क हादसों की खबरों ने हिला के रख दिया है। राजस्थान के जयपुर में एक गैस टैंकर में ब्लास्ट से 14 लोगों की मौत हो गई। उसके बाद जर्मनी में एक तेज़ स्पीड कार...
04:16 PM Dec 22, 2024 IST | Akbar Mansuri

Road Accident Brazil: दुनियाभर में लगातार सड़क हादसों की खबरों ने हिला के रख दिया है। राजस्थान के जयपुर में एक गैस टैंकर में ब्लास्ट से 14 लोगों की मौत हो गई। उसके बाद जर्मनी में एक तेज़ स्पीड कार में 100 ज्यादा लोगों को कुचलने की खबर ने हिला के रख दिया था। अब ब्राज़ील (Road Accident Brazil) से भी एक बड़ी ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आ रही है। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई।

ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में हुआ हादसा:

बता दें ब्राज़ील से इस हादसे की खबर ने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया। बस में सवार यात्रियों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। ब्राज़ील मीडिया के मुताबिक इस हादसे में 38 लोगों की जान चली गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

बस का टायर फटने से हुआ हादसा:

बता दें इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को बचाने का प्रयास जरूर किया, लेकिन हादसा इतना भयंकर था कि कई लोगों को मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया। इस हादसे के पीछे बस का टायर फटने की बात कहीं जा रही है। जिससे बस अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी।

ब्राजील में बढ़ा रोड एक्सीडेंट का ग्राफ:

ब्राज़ील में पिछले कुछ सालों में वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ ही रोड एक्सीडेंट की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल ब्राज़ील में रोड हादसों में करीब 10 हज़ार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस सड़क हादसे पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें: 12 बार शादी और तलाक, विधवा पेंशन के चक्कर में कपल ने रचा बड़ा खेल, जानें पूरी खबर...

Tags :
38 people died in BrazilBrazil accident hindi newsBrazil accident newsBrazil Road AccidentTerrible collision between bus and truckबस को ट्रक ने मारी टक्करब्राजीलब्राजील में 38 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article