मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

EVM Controversy: उद्योगपति एलन मस्क बोले ईवीएम को किया जा सकता हैक, रीपोस्ट कर राहुल गांधी ने उठाए सवाल

EVM Controversy: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईवीएम को ब्लैक बॉक्स करार देते हुए एक न्यूजपेपर की कटिंग एलन मस्क के एक्स पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए शेयर की है। राहुल गांधी ने लिखा भारत में किसी को...
04:35 PM Jun 16, 2024 IST | Prashant Dixit

EVM Controversy: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईवीएम को ब्लैक बॉक्स करार देते हुए एक न्यूजपेपर की कटिंग एलन मस्क के एक्स पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए शेयर की है। राहुल गांधी ने लिखा भारत में किसी को ईवीएम की जांच करने की अनुमति नहीं है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनावी नतीजे आने के बाद पहली बार ईवीएम पर टिप्पणी की है। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद ईवीएम पर दुनिया भर में सवाल उठे हैं।

उद्योगपति एलन मस्क की पोस्ट

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। इसके मनुष्यों और एआई के द्वारा हैक होने का खतरा बना रहता है। ईवीएम को कोई भी हैक कर सकता है। इसे खत्म करने की जरूरत है। जिस पोस्ट को भारत में विपक्ष के कई नेता रीपोस्ट (EVM Controversy) कर रहे है।

एक्स पर राहुल गांधी की रीपोस्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स रीपोस्ट मेें लिखा कि भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स है। किसी को भी उसकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारे देश की चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। जब देश के संस्थानों में जवाबदेही की कमी होती है। तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है, धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है। इसके साथ में राहुल गांधी ने एक न्यूजपेपर की कटिंग (EVM Controversy) भी शेयर की है।

मंगेश पांडिलकर पर केस दर्ज

उस कटिंग में लिखा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में मात्र 48 वोटों से मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से जीतने वाले शिवसेना (शिंदेगुट) के सांसद रवींद्र वायकर के साले मंगेश पांडिलकर पर आरोप लगा कि उन्होंने मोबाइल फोन से ओटीपी जनरेट कर ईवीएम मशीन को अनलॉक करने की कोशिश की थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने ईवीएम को लेकर मंगेश पांडिलकर पर केस दर्ज किया है। उसने चुनाव सेंटर के अंदर मोबाइल का इस्तेमाल किया था।

यह भी पढ़े: बद्रीनाथ हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा, सवारी ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी, 12 लोगों की मौत

यह भी पढ़े: फेडरल गन केस में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडेन दोषी करार, ट्रंप ने खड़े किए सवाल

Tags :
Elon MuskElon Musk on EVMElon Musk X PostEVM ControversyRahul gandhiRahul Gandhi on EVMRahul Gandhi Repost Elon Musk X Postईवीएम पर एलोन मस्कईवीएम पर राहुल गांधीईवीएम विवादएलोन मस्कएलोन मस्क एक्स पोस्टराहुल गांधी एक्स रीपोस्टराहुल गांधी रीपोस्ट एलोन मस्क एक्स पोस्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article