मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Canada PM Trudeau: भारत को बदनाम करने की चाल हुई बेनकाब, कनाडा आयोग ने ट्रूडो की खोली पोल

कनाडा के सार्वजनिक जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में यह साफ किया है कि निज्जर की हत्या में किसी भी विदेशी राज्य, खासकर भारत, का कोई ठोस संबंध नहीं है।
09:45 AM Jan 30, 2025 IST | Sunil Sharma

Canada PM Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद एक नई मोड़ पर कहानी पहुंची है। कनाडा के सार्वजनिक जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में यह साफ किया है कि निज्जर की हत्या में किसी भी विदेशी राज्य, खासकर भारत, का कोई ठोस संबंध नहीं है। यह रिपोर्ट ट्रूडो के आरोपों को पूरी तरह से नकारते हुए आई है, जिन्होंने इस हत्या में भारतीय एजेंटों के हाथ होने का दावा किया था।

उल्लेखनीय है कि सितंबर 2023 में ट्रूडो ने बयान दिया था कि कनाडा के पास इस बात के विश्वसनीय प्रमाण हैं कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल थे। हालांकि, अब आयोग ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया है और कहा है कि इस हत्या से जुड़े विदेशी संलिप्तता के कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं।

जांच आयोग ने क्या कहा?

कनाडा के सार्वजनिक जांच आयोग के आयुक्त मैरी-जोसी हॉग ने कहा कि ट्रूडो (Canada PM Trudeau) के आरोपों के बाद भारत के खिलाफ गलत सूचना फैलाने का प्रयास किया गया था, लेकिन इस हत्या में विदेशी राज्य की कोई निर्णायक संलिप्तता नहीं पाई गई। आयोग की रिपोर्ट ने स्पष्ट किया कि ट्रूडो का आरोप निराधार था और उसे बढ़ावा देने के लिए गलत सूचनाओं का सहारा लिया गया।

भारतीय राजनयिकों के निष्कासन का जिक्र

इस रिपोर्ट में अक्टूबर 2024 में कनाडा से छह भारतीय राजनयिकों के निष्कासन का भी उल्लेख किया गया है। इसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया था। यह घटनाक्रम दोनों देशों के रिश्तों में तनाव का कारण बना था, जिसके बाद भारत ने ट्रूडो (Canada PM Trudeau) के आरोपों को बेतुका और आधारहीन करार दिया था।

कनाडा में खालिस्तानियों की मौजूदगी स्वीकार की

भारत ने हमेशा कनाडा सरकार से यह अपेक्षाएं जताई हैं कि वह खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों पर कड़ी नजर रखे, क्योंकि कनाडा में ऐसे तत्वों की मौजूदगी भारत के लिए चिंता का विषय रही है। जांच आयोग ने भी इस तथ्य को स्वीकार करते हुए भारत की चिंताओं को सही ठहराया है। रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा में खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों की मौजूदगी अब एक गंभीर मुद्दा बन चुकी है, और भारत की चिंता वाजिब है।

निज्जर हत्याकांड और दोनों देशों के रिश्ते

हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में स्थित गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने भारत और कनाडा के रिश्तों को तनावपूर्ण बना दिया, खासकर जब ट्रूडो (Canada PM Trudeau) ने भारत पर आरोप लगाया कि उसकी सरकार इस हत्या में शामिल है। हालांकि, कनाडा के सार्वजनिक जांच आयोग की रिपोर्ट ने इस आरोप को नकारते हुए पूरी स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। इस पूरी घटना से यह साबित होता है कि भारत को बदनाम करने की साजिश, जो कि एक विदेशी शक्ति की ओर से की गई थी, अब बेनकाब हो चुकी है। यह साबित हुआ कि ट्रूडो द्वारा उठाए गए आरोप बिना ठोस आधार के थे, और अब दोनों देशों के रिश्तों में कुछ ठंडक आई है।

यह भी पढ़ें:

Donald Trump: सत्ता में आते ही ट्रंप बदलेंगे 150 साल पुराना कानून, 16 लाख भारतीय होंगे प्रभावित

Canada Hindu Temple: कनाडा में मंदिरों पर हमले का मास्टरमाइंड निकला पन्नू का करीबी, गिरफ्तार करते ही जमानत भी दे दी

कनाडा में भारतीय मूल के लोगों को बनाया जा रहा है शिकार!, एक हफ्ते में दो हत्या

Tags :
Canada newsCanada PM Justic TrudeauCanada PM TrudeauIndia canada newsIndian canada relationjustin trudeaukhalistan in Canadamp firstMP First NewsNijjar Killing Caseएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article