मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

कनाडा में होगा राजनीतिक तख्तापलट, पीएम जस्टिन ट्रूडो जल्द दे सकते हैं इस्तीफा

Justin Trudeau Resignation: कनाडा में कलड ही बड़ा राजनीतिक तख्तापलट होने के संकेत मिल रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया जा रहा हैं कि जल्द ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने पद से...
04:41 PM Jan 06, 2025 IST | Akbar Mansuri

Justin Trudeau Resignation: कनाडा में कलड ही बड़ा राजनीतिक तख्तापलट होने के संकेत मिल रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया जा रहा हैं कि जल्द ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा हैं कि कनाडा कि लिबरल पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं और पार्टी के भीतर ही पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau Resignation) का भारी विरोध किया जा रहा हैं। जिसके चलते अब पीएम जस्टिन ट्रूडो के सामने इस्तीफा देने कि नौबत आ गई हैं।

ट्रूडो की लोकप्रियता में भारी गिरावट:

बता दें आगामी कुछ समय में कनाडा में आम चुनाव होने जा रहे हैं। इसको देखते हुए अभी से वहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। बताया जा रहा हैं कि उनकी पार्टी ने आंतरिक सर्वे करवाया हैं, जिसमें ट्रूडो की लोकप्रियता में भारी गिरावट देखने को मिली हैं। इसके अलावा बताया जा रहा हैं कि ट्रूडो अगर पीएम पद पर बने रहते हैं तो फिर आगामी चुनाव में पिएरे पोलिएवरे के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी सत्ता में आ सकती है।

सर्वे के बाद से उठे विरोध स्वर:

बता दें पिछले एक दशक से कनाडा में सत्ता पर काबिज पीएम जस्टिन ट्रूडो के लिए अब मुश्किल समय आ गया हैं। उनकी पार्टी के अंदर ही विरोध होने लग गया है। हाल ही में एक सर्वे में दवा किया गया था कि 73 प्रतिशत कनाडा के नागरिक चाहते हैं कि ट्रूडो प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दें। इस सर्वे में करीब 50 प्रतिशत लोग उन्हीं की पार्टी से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल ये तय नहीं है कि ट्रूडो कब इस्तीफा देंगे। लेकिन अब जल्द ही कनाडा में नया पीएम देखने को मिल सकता हैं।

ये भी पढ़ें: नाइजीरिया में सेना गलती से गई 10 लोगों की जान, ग्रामीणों पर ही गिरा दिया बम

Tags :
CanadaCanada justin trudeaucanada pmjustin trudeauJustin Trudeau ResignationJustin Trudeau Resignation newsWorld Hindi Newsworld news in hindiकनाडाजस्टिन ट्रूडो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article