मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Colombia Air Craft Crash: कोलंबिया में बड़ा विमान हादसा, 10 लोगों की हुई मौत

Colombia Air Craft Crash: पिछले कुछ दिनों से विमान हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल ही में ब्राज़ील में बड़ा विमान हादसा (Colombia Air Craft Crash) हुआ था। उसके बाद नेपाल से भी विमान हादसे की खबर सामने...
05:25 PM Jan 11, 2025 IST | Akbar Mansuri

Colombia Air Craft Crash: पिछले कुछ दिनों से विमान हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल ही में ब्राज़ील में बड़ा विमान हादसा (Colombia Air Craft Crash) हुआ था। उसके बाद नेपाल से भी विमान हादसे की खबर सामने आ चुकी हैं। अब कोलंबिया में भी बड़ा विमान हादसा सामने आया है। इस हादसे में क्रू मेंबर समेत 10 लोगों की मौत खबर मिल रही है।

उर्राव इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था विमान:

बता दें उत्तर-पश्चिमी कोलंबिया में एक छोटा विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 10 लोगों के मौत की खबर मिल रही है। पेसिफिका नाम ट्रैवल एजेंसी की तरफ से संचालित इस विमान के जुराडो से मेडेलिन के रास्ते में लापता होने की सूचना मिली थी। उसके बाद इसकी खोजबीन शुरू कई गई तो यह उर्राव के ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया।

विमान में आठ यात्री सवार थे:

इस विमान हादसे में 10 लोगों की जान चली गई। इसमें दो क्रू मेंबर भी शामिल थे। इस विमान में आठ यात्री सवार थे। इस विमान हादसे के बाद पैसिफिक ट्रैवल ने एक बयान जारी कर पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करने की बात कहीं है। फिलहाल दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें:  'पड़ोसियों पर दोष मढ़ना पाकिस्तान की पुरानी आदत है', भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

Tags :
Aircraft CrashColombia Air Craft CrashColombia Air Craft Crash HINDI NEWSColombia Air Craft Crash NEWSColombia Aircraft CrashPlane Crash

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article