मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

DOGE Department News: मोदी-ट्रंप मीटिंग के तुरंत बाद भारत को मिलने वाली 21 मिलियन डॉलर की मदद पर लगी रोक

भारत के साथ-साथ DOGE ने बांग्लादेश, नेपाल तथा कई अन्य देशों को मिलने वाली अरबों डॉलर की वित्तीय मदद को भी रद्द कर दिया है।
03:18 PM Feb 16, 2025 IST | Sunil Sharma

DOGE Department News: अमेरिकी सरकार ने विदेशों को दी जा रही सहायता राशि के बजट में कटौती को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। इनके तहत अंतर्गत भारत को मिलने वाली 21 मिलियन डॉलर की मदद पर रोक लगा दी गई है। यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार द्वारा उठाया गया है, जो सरकारी खर्चों में कमी लाने के लिए नए तरीके अपनाने में जुटी है। एलन मस्क के नेतृत्व में काम करने वाला सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) अब सभी अमेरिकी खर्चों पर निगरानी रखता है और उनके अनुसार फैसले लेता है।

एलन मस्क के नेतृत्व में DOGE ने उठाया बड़ा कदम

इस बदलाव का ऐलान रविवार को हुआ, जब DOGE ने बताया कि अमेरिका ने भारत के चुनावी प्रतिशत बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। यह निधि भारत में चुनावों में मतदान की संख्या बढ़ाने के लिए दी जाती थी। एलन मस्क, जो टेस्ला के CEO हैं और इस विभाग के प्रमुख हैं, हर अमेरिकी खर्च पर बारीकी से नजर रखते हैं और यह निर्णय उसी का हिस्सा है। इस संबंध में DOGE ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी है।

भारत को मिलने वाली मदद पर असर

इस निर्णय के तहत, भारत को मिलने वाली मदद अब रुक जाएगी। अमेरिका (DOGE Department News) भारत को 21 मिलियन डॉलर की सहायता चुनावों में मतदाता भागीदारी को बढ़ाने के लिए देता था, जो अब रुक जाएगी। यह निर्णय तब लिया गया है जब डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसमें दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने के लिए कुछ बड़े फैसले किए गए थे।

बांग्लादेश और नेपाल पर भी असर

भारत के साथ-साथ DOGE ने बांग्लादेश और नेपाल को मिलने वाली वित्तीय मदद को भी रद्द कर दिया है। बांग्लादेश को राजनीतिक स्थिरता बढ़ाने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के लिए 29 मिलियन डॉलर दिए जा रहे थे, जो अब नहीं मिलेंगे। नेपाल को वित्तीय फेडरलिज्म और बायोडाइवर्सिटी संरक्षण के लिए 39 मिलियन डॉलर दिए जा रहे थे, जिन पर भी रोक लगा दी गई है।

भाजपा ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार (DOGE Department News) द्वारा दी जा रही यह सहायता सीधे तौर पर भारतीय राजनीति को प्रभावित करने का कदम था जो देश की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ है। उनका कहना था, "यह बाहरी हस्तक्षेप है, जो भारत के चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।"

अन्य देशों को भी दिया बड़ा झटका

इसके अलावा, कई अन्य देशों को भी DOGE द्वारा की जा रही बजट कटौती का सामना करना पड़ा है। जिन देशों को मिलने वाली मदद पर रोक लगी है, उनमें मोजाम्बिक, प्राग, कंबोडिया, सर्बिया, लाइबेरिया, दक्षिण अफ्रीका और माली शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में DOGE द्वारा किए गए खर्चों की कटौती को लेकर बात करते हुए कहा कि विभाग पहले ही कई अरब डॉलर की बचत कर चुका है, और अब वे बचत को और बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Donald Trump: सरकारी कर्मचारियों पर ट्रंप का कहर, 10 हजार को किया बर्खास्त, एलन मस्क ने संभाली पैसे बचाने की जिम्मेदारी

Donald Trump: ट्रंप की नीतियां बदलेंगी अमरीका और दुनिया का माहौल, हर जगह चलेगी 'अमेरिका फर्स्ट' पॉलिसी

Trump Modi Meeting: मोदी और ट्रंप की व्हाइट हाउस मुलाकात देगी भारत-अमेरिका रिश्तों को नए आयाम

Tags :
Amit MalviyaDOGE Department NewsElon Muskindia america relationmp firstMP First Newsus doge departmentUS govt newsUS India RelationUS President Donald trumpUSA newsएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article