US Gold Card खरीद कर आसानी से बन सकेंगे अमरीकी नागरिक, ट्रंप ने किया नया प्रोग्राम लॉन्च

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लॉन्च किए गए नए US Gold Card Visa कार्यक्रम के जरिए कोई भी विदेशी नागरिक अपने परिवार सहित अमेरिकी नागरिकता प्राप्त कर सकेगा।
us gold card खरीद कर आसानी से बन सकेंगे अमरीकी नागरिक  ट्रंप ने किया नया प्रोग्राम लॉन्च

US Gold Card Visa: अगर आप एक अमीर व्यक्ति हैं और अमेरिका में बसने का सपना देख रहे हैं, तो डोनाल्ड ट्रंप ने आपके लिए एक खास ऑफर पेश किया है। मंगलवार को ट्रंप ने एक नया 'गोल्ड कार्ड' प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 50 लाख डॉलर होगी। इस कार्ड के जरिए कोई भी विदेशी नागरिक अपने परिवार सहित अमेरिकी नागरिकता प्राप्त कर सकेगा। यह कार्ड, अमेरिका में स्थायी निवासी बनने के लिए ईबी-5 (EB-5) वीजा प्रोग्राम के विकल्प के रूप में पेश किया गया है। ट्रंप का कहना है कि भविष्य में इस कार्ड के 10 लाख संस्करण बेचे जाएंगे।

अमरीका के लिए पैसा कमाने की मशीन बनेगा US Gold Card Visa Program

ट्रंप ने नए US Gold Card Visa Program को लॉन्च करते हुए कहा कि EB-5 प्रोग्राम की जगह अब गोल्ड कार्ड आएगा। इस कार्ड को हासिल करने वाले विदेशी निवेशक अमेरिका में रोजगार सृजन या संरक्षण के लिए काम करेंगे और इसके बदले में उन्हें स्थायी निवास मिलेगा। ट्रंप का दावा है कि इससे अमेरिकी राष्ट्रीय कर्ज को चुकता करने में मदद मिल सकती है।

ग्रीन कार्ड और नागरिकता का अवसर

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के साथ एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, "हम 50 लाख डॉलर का गोल्ड कार्ड बेचने जा रहे हैं। यह कार्ड आपको ग्रीन कार्ड का अधिकार देगा और साथ ही यह अमेरिकी नागरिकता की दिशा में पहला कदम होगा।" ट्रंप ने आगे बताया कि दुनिया भर के अमीर लोग इस कार्ड को खरीदकर अमेरिका में स्थायी निवास प्राप्त कर सकेंगे। इस नई योजना के बारे में जल्द ही और जानकारी उपलब्ध होगी।

क्या है EB-5 प्रोग्राम जिसे ट्रंप बदलने जा रहे हैं?

USCIS (अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा) की वेबसाइट के अनुसार, EB-5 प्रोग्राम की शुरुआत 1990 में की गई थी। इसका उद्देश्य विदेशी निवेशकों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करना और रोजगार सृजन करना था। इस कार्यक्रम के तहत, विदेशी निवेशक, उनके परिवार के सदस्य (पति-पत्नी और 21 वर्ष से कम उम्र के अविवाहित बच्चे) यदि अमेरिकी परियोजनाओं में निवेश करते हैं तो उन्हें स्थायी निवास मिल सकता है।

अभी न्यूनतम 8 लाख डॉलर का निवेश करना होता है

EB-5 प्रोग्राम के अनुसार, अगर कोई निवेशक गैर-लक्षित रोजगार क्षेत्र (TEA) में 18 लाख डॉलर या अन्य क्षेत्रों में कम से कम 800,000 डॉलर का निवेश करता है, तो वह स्थायी निवास (US Gold Card Visa) प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा, निवेशक को कम से कम 10 स्थायी और पूर्णकालिक अमेरिकी नौकरियों का सृजन या संरक्षण करना होता है।

यह भी पढ़ें:

Elon Musk Jobs: एलन मस्क ने निकाली जॉब, होनी चाहिए यह खास क्वालिफिकेशन

Donald Trump: सरकारी कर्मचारियों पर ट्रंप का कहर, 10 हजार को किया बर्खास्त, एलन मस्क ने संभाली पैसे बचाने की जिम्मेदारी

Trump Modi Meeting: मोदी और ट्रंप की व्हाइट हाउस मुलाकात देगी भारत-अमेरिका रिश्तों को नए आयाम

Tags :

.