Donald Trump News: पोर्न-स्टार केस में डोनाल्ड ट्रम्प की सजा का ऐलान आज, 34 आरोपों में दोषी करार
Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में राष्ट्रपति पद के मजबूत उम्मीदवारों में से एक डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। पोर्न स्टार केस में आज डोनाल्ड ट्रंप को सजा सुनाई जाएगी। कोर्ट ने 30 मई 2024 को डोनल्ड ट्रंप को पोर्न स्टार को पैसे के बल पर चुप कराने और चुनाव प्रचार के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के मामले में दोषी पाया था।
6 सप्ताह तक चली सुनवाई
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लगे आरोपों पर न्यूयॉर्क में करीब 6 सप्ताह तक सुनवाई चली। सुनवाई में कोर्ट ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 34 आरोपों में दोषी करार दिया था। यह मामला साल 2016 में उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने से पहले का है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पूरा मामला साल 2006 का है। पोर्न स्टार ने पैसे देकर चुप कराने का आरोप लगाया। उस वक्त डोनाल्ड ट्रम्प रियल एस्टेट कारोबारी थे और उस वक्त वह 60 साल के थे। वहीं, पोर्न स्टार 27 साल की थीं। जुलाई 2006 में एक गोल्फ टूर्नामेंट में दोनों की मुलाकात हुई थी। पोर्न स्टार का आरोप है कि 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रम्प ने चुप रहने के लिए पैसे दिए थे।
डोनाल्ड ट्रम्प के वकीलों की दलील
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति रहते हुए लिए गए फैसलों पर कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती। हालांकि इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आधिकारिक और गैर आधिकारिक फैसले तय करने के लिए मामले को निचली अदालत में भेज दिया था। वहीं, आज ( गुरुवार, 11 जुलाई को ) मिलने वाली सजा को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प के वकीलों ने न्यायाधीश से अपील की है कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के मुताबिक उनकी सजा रद्द कर दी जाए।
ये भी पढ़ें: Modi in Austria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत
ये भी पढ़ें: Indore : इंदौर में क्यों पलायन को मजबूर हिंदू परिवार ? कलेक्टर को बताए आजाद नगर के हालात