मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

भूकंप से तिब्बत में मची तबाही, अब तक 95 लोगों की मौत की खबर

Earthquake in Tibet: नए साल की शुरुआत में भूकंप से बड़ी तबाही का मंज़र देखने को मिला हैं। मंगलवार सुबह कई देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिगाजे शहर के डिंगरी...
02:33 PM Jan 07, 2025 IST | Akbar Mansuri

Earthquake in Tibet: नए साल की शुरुआत में भूकंप से बड़ी तबाही का मंज़र देखने को मिला हैं। मंगलवार सुबह कई देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में था। भूकंप से तिब्बत (Earthquake in Tibet) में भारी नुकसान होने की सूचना मिल रही हैं। भूकंप से तिब्बत में अब तक 95 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इस भूकंप के झटके नेपाल, बांग्लादेश और भारत में भी कई जगह महसूस किए गए हैं।

बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ा:

बता दें इस भूकंप का सबसे ज्यादा असर तिब्बत में देखने को मिला हैं। पहले मौत का आंकड़ा सही नहीं लग पाया था। लेकिन जैसे-जैसे रेस्क्यू और बचाव कार्य तेज़ी से किया गया तो मलबे के नीचे दबे हुए शवों से स्थिति काफी भयानक नज़र आने लग गई। फिलहाल बड़े स्‍तर पर राहत और बचाव का काम जारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस भूकंप में तिब्बत के 95 लोगों ने जान गंवा दी।

तस्‍वीरें बेहद डराने वाली हैं:

बता दें भूकंप के बाद तिब्बत से सामने आ रही तस्‍वीरें बेहद डराने वाली हैं। भूकंप के झटकों से तिब्बत में भारी नुकसान हुआ, जिसमें अब तक 95 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है। तिब्बत में भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। एक के बाद एक कई भूकंप के झटकों से मकान धराशायी हो गए। कई लोग मलबे के नीचे दब गए।

लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकले:

बता दें तिब्बत के अलावा भूकंप के झटके भारत और नेपाल में भी महसूस किए। सुबह के समय आए भूकंप से डरकर लोग घरों के बाहर निकलकर खुले स्थान पर दौड़कर पहुंचने लगे। मध्य प्रदेश के कई शहरों में सुबह करीब 6.38 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, बिहार समेत कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  'पड़ोसियों पर दोष मढ़ना पाकिस्तान की पुरानी आदत है', भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

Tags :
7.1 magnitude earthquakeDingri County earthquake damageIndia earthquake tremorsNepal earthquake impactNepal earthquake panicShigatse earthquake disasterTibet earthquake 2025Tibet earthquake death toll

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article