मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Donald Trump rally shooting: डोनाल्ड ट्रंप की रैली में चली गोलियां, बाल-बाल बचे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति

Donald Trump rally shooting: अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में आयोजित पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी से हड़कंप मच गया है। हमलावरों ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमला तब किया जब वे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कैंपेन...
08:20 AM Jul 14, 2024 IST | Amit Jha
Donald Trump rally shooting: अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में आयोजित पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी से हड़कंप मच गया है। हमलावरों ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमला तब किया जब वे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कैंपेन कर रहे थे। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं। गोली उनके कान पर लगी है।

डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी

डोनाल्ड ट्रंप पेन्सिलवेनिया में रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच हमलावरों ने एक के बाद एक कई गोलियां चलाई। गोलीबारी के दौरान से डोनाल्ड ट्रंप मंच पर गिर पड़े। ट्रंप की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने फौरन उन्हों संभाला और फिर मंच से नीचे ले गए। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे और कान पर खून नजर आया। वहीं, मंच से नीचे जाते हुए डोनाल्ड ट्रंप मुट्ठी बांधकर लहराते हुए नजर आए।

हमलावर की मौत

इस घटना में रैली में शामिल एक शख्स की मौत (Donald Trump rally shooting) की खबर है। गोलीबारी में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शूटर को मौके पर ही मार गिराया गया। हालांकि शूटर की पहचान नहीं हो पाई है।

घटना को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?

गोलीबारी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी बयान जारी किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "यह अविश्वसनीय है कि हमारे देश में ऐसा भी हो सकता है। अभी शूटर के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है, हालांकि वो अब मर चुका है। मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी थी। मुझे फौरन पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि मैंने एक तेज आवाज सुनी थी।"

अमेरिकी राष्ट्रपति ने की घटना की निंदा

डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी पर अमेरिका में सियासत तेज हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान जारी कहा है, " "मुझे पेन्सिलवेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में हुई गोलीबारी की जानकारी मिली है। मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि वह सुरक्षित हैं। अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें एक राष्ट्र के रूप में इसकी निंदा करनी चाहिए। मुझे इस बारे में विशेष जानकारी नहीं है।"

अमेरिकी रक्षा सचिव ने की घटना को लेकर क्या कहा?

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने X पर लिखा है, "पूरा रक्षा विभाग इस हिंसा की निंदा करता है। इसका हमारे लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। यह वह तरीका नहीं है जिससे हम अमेरिका में अपने मतभेदों को सुलझाते हैं - और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए। मुझे राहत है कि रिपोर्ट्स से पता चलता है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प सुरक्षित हैं, और मैं उनके और उनके परिवार और इस भयावह घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।"

ये भी पढ़ें: Amarwara : छिंदवाड़ा के बाद अमरवाड़ा भी हारी कांग्रेस, विधानसभा उप चुनाव में जीते भाजपा के कमलेश
ये भी पढ़ें: Amarwara By Election Result: अमरवाड़ा उप-चुनाव में बीजेपी की हुई जीत, कांग्रेसियों ने की री-काउंटिंग की मांग
Tags :
america presidential electionDonald TrumpDonald Trump NewsDonald Trump rallyDonald Trump rally shootingFiring in donald trump rallyFormer US President Donald TrumpJoe Bidenडोनाल्ड ट्रंप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article