मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

जर्मनी में दिलदहला देने वाला हादसा! तेज़ स्पीड कार ने लोगों को रौंदा, 2 की मौत

Christmas Market Car Attack: शनिवार के दिन जर्मनी में एक दिलदहला देने वाला हादसा सामने आया है। क्रिसमस की तैयारी में जुटे लोगों पर एक सनकी ड्राइवर (Christmas Market Car Attack) ने तेज़ स्पीड में कार चढ़ा दी। बता दें...
10:54 AM Dec 21, 2024 IST | Akbar Mansuri

Christmas Market Car Attack: शनिवार के दिन जर्मनी में एक दिलदहला देने वाला हादसा सामने आया है। क्रिसमस की तैयारी में जुटे लोगों पर एक सनकी ड्राइवर (Christmas Market Car Attack) ने तेज़ स्पीड में कार चढ़ा दी। बता दें क्रिसमस के पर्व के चलते जर्मनी के एक क्रिसमस मार्केट में काफी भीड़ थी। इस दौरान इस शख्स ने अपनी तेज़ स्पीड कार से काफी संख्या में लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में अब तक करीब 11 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जर्मनी के ट्रायर शहर में हुई घटना:

बता दें यह घटना शनिवार को जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में हुई हैं। यहां क्रिसमस मार्केट में लोगों की काफी भीड़ थी। इस दौरान एक शख्स ने तेज़ रफ्तार में कार से लोगों को कुचल दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सऊदी अरब का रहने वाला बताया जा रहा हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हैं कि आखिर आरोपी का इसके पीछे मकसद क्या रहा हैं..?

पेशे से डॉक्टर हैं आरोपी:

बता दें जर्मनी में हुआ ये अब तक एक भयानक हादसा हो गया। इस हादसे ने क्रिसमस के पर्व उत्साह के माहौल को गहरे दर्द में बदल दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से डॉक्टर है और वो पिछले कई सालों से जर्मनी में रह रहा था। उसने किराए की गाड़ी से इस दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया है।

इटली की पीएम ने जताया दुख:

बता दें शुक्रवार देर शाम हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस हादसे की वीडियो क्लिप देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयावह रहा होगा। क्रिसमस के अवसर हुए इस दिल दहला देने हादसे के बाद इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने भी इस हादसे की कड़ी निंदा की।

ये भी पढ़ें: 12 बार शादी और तलाक, विधवा पेंशन के चक्कर में कपल ने रचा बड़ा खेल, जानें पूरी खबर...

Tags :
Christmas market explosionChristmas market tragedyGermany car attackGermany Christmas Market Car Attackhigh-speed car crashMagdeburg attackSaudi man arrestedकार अटैकजर्मनी क्रिसमस मार्केटसऊदी डॉक्टर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article