मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Hamas chief killed: इजराइल ने हमास से चुकता किया हिसाब, इस्माइल हानिया को तेहरान में मार गिराया

Hamas chief killed: इजराइल (Israel) की खुफिया एजेंसी मोसाद (Mossad) ने बुधवार को हमास (Hamas) के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया (Ismail Hadiya) की ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) में हत्या कर दी। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (Islamic Revolutionary...
10:31 AM Jul 31, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Hamas chief killed: इजराइल (Israel) की खुफिया एजेंसी मोसाद (Mossad) ने बुधवार को हमास (Hamas) के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया (Ismail Hadiya) की ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) में हत्या कर दी। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (Islamic Revolutionary Guard Corps) ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की। आईआरजीसी ने कहा कि तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाए जाने के बाद इस्माइल हानिया और उनके एक अंगरक्षक की हत्या कर दी गई। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

आईआरजीसी ने की पुष्टि 

आईआरजीसी ने कहा, "फिलिस्तीन के वीर राष्ट्र और इस्लामी राष्ट्र तथा प्रतिरोध मोर्चे के लड़ाकों और ईरान के महान राष्ट्र के प्रति संवेदना के साथ आज सुबह (बुधवार) हमास के इस्लामी प्रतिरोध के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माइल हानिया के आवास पर तेहरान में हमला किया गया। इस हमले में हानिया और उनके एक अंगरक्षक शहीद हो गए।"

एक दिन पूर्व खामेनेई से मिले थे हानिया

इससे पहले मंगलवार को ईरान के सर्वोच्च नेता सैय्यद अली हुसैनी खामेनेई ने हमास प्रमुख हानिया के साथ बैठक की। खामेनेई ने हानिया के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया। एक्स पर एक पोस्ट में खामेनेई के कार्यालय ने कहा, "इमाम खामेनेई ने फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख हानिया और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आंदोलन के महासचिव जियाद अल-नखलाह से मुलाकात की।"

इजराइल ने खामेनेई-हानिया को लेकर किया था कटाक्ष 

इस पोस्ट के जवाब में इजराइल रक्षा बलों ने पोस्ट किया "क्या किसी ने ईरान और उनके प्रॉक्सी के नेताओं की फोटो-ऑप के लिए कहा था? ईरान के खामेनेई ने हमास के इस्माइल हानिया और इस्लामिक जिहाद के जियाद-अल-नखलाह से मुलाकात की, दो आतंकवादी संगठन जो ईरान द्वारा बनाए गए और वित्तपोषित हथियारों का उपयोग करके इजरायलियों को मारने का प्रयास कर रहे हैं। हम केवल यह मान सकते हैं कि बातचीत के विषयों में इजरायलियों को मारने के लिए अधिक ईरानी धन खर्च करना शामिल था जबकि हिजबुल्लाह के नसरल्लाह की भी उनके साथ शामिल होने की इच्छा थी।"

हालिया के तीन बेटों को भी मार चुका है इजराइल

इससे पहले अप्रैल में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया के तीन बेटे इजरायली वायु सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में मारे गए थे। इजरायल रक्षा बलों ने इस बात की पुष्टि की थी। हमास नेता के बेटों की पहचान हमास सैन्य विंग में सेल कमांडर आमिर हानिया और मोहम्मद और हाजेम हानिया के रूप में की गई थी।

यह भी पढ़ें: 

Singrauli Borewell News: सिंगरौली बोरवेल हादसे पर CM का बड़ा एक्शन, इन अफसरों पर गिरी गाज

BJP MP Gyaneshwar Patil: जीतने के बावजूद संकट में बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी, जानिए क्या है पूरा मामला?

जस्टिस को चिट्ठी भेजकर कैसे मुश्किल में फंसी नर्मदापुरम कलेक्टर? HC ने इन 2 अफसरों को भी फिर ट्रेनिंग लेने को कहा

Tags :
HamasHamas chief Ismail HaniyehHamas leaderIsmail HaniyehIsmail Haniyeh deathIsmail Haniyeh IranIsraelMossadTehran

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article