मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Hassan Nasrallah Death: हिजबुल्लाह चीफ को मारने के लिए कई महीनों तक की थी तैयारी, एक साथ दागे 80 बम

Hassan Nasrallah Death: लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर शुक्रवार को एयर स्ट्राइक कर इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इजरायली सुरक्षा एजेंसियां कई महीनों से नसरल्लाह के पीछे लगी...
12:58 PM Sep 29, 2024 IST | MP First

Hassan Nasrallah Death: लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर शुक्रवार को एयर स्ट्राइक कर इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इजरायली सुरक्षा एजेंसियां कई महीनों से नसरल्लाह के पीछे लगी हुई थी। जैसे ही उन्हें सटीक लोकेशन मिली, एयर फोर्स के विमानों ने बिना देर किए तुरंत ही हमला कर दिया। इस हमले में नसरल्लाह के साथ-साथ उसकी बेटी जैनब और दूसरे कई लोग भी मारे गए हैं।

नसरल्लाह को मारने के लिए 80 से ज्यादा बम गिराए गए

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि नसरल्लाह को मारने के लिए चलाए गए इस ऑपरेशन (Hassan Nasrallah Death) की प्लानिंग काफी पहले ही बन गई थी। लेबनान पर की गई इस एयर स्ट्राईक में कुछ मिनटों में ही 80 से ज्यादा बम निशाना बनाकर दागे गए थे, जिनमें पूरी बिल्डिंग नेस्तनाबूद हो गई। साथ ही उसमें मौजूद लगभग सभी लोग भी मारे गए थे। हालांकि अभी हमले में प्रयोग किए गए हथियारों के वजन या मॉडल की जानकारी नहीं मिल पाई है।

एक साथ छह इमारतों पर हुआ था हमला

इजरायली एयर फोर्स ने लेबनान में हिजबुल्लाह हैडक्वार्टर को निशाना बनाते हुए एक साथ छह इमारतों पर हमला किया था। शुक्रवार शाम को एक साथ कई इजरायली लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और कुछ ही मिनटों में हमला कर हिजबुल्लाह चीफ को खत्म कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले के समय हिजबुल्लाह की मीटिंग होनी थी, जिस वजह से कई कमांडर भी वहां आए हुए थे जो इस हमले (Hassan Nasrallah Death) में मारे गए।

नया हिजबुल्लाह चीफ को लेकर अलर्ट पर है अमरीका

अमरीकी सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार हिजबुल्लाह के कुछ टॉप कमांडर्स जिंदा बचे हैं जो एयर स्ट्राइक वाली जगह पर नहीं थे। ऐसे ही जिंदा बचे एक आतंकी सफीद्दीन को हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में सफीद्दीन को अमरीका ने आतंकी घोषित किया था। वर्तमान में वह हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों की देखरेख कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

Israel Attack on Lebanon: लेबनान पर इजरायली एयर स्ट्राईक में बेटी सहित हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह पर इजरायल का हमला, मारा गया 58 करोड़ का इनामी आतंकी!

Houthis Attack on Israel: इजरायल पर हिजबुल्लाह के बाद अब हूती विद्रोहियों का घातक हमला, 9 नागरिक घायल

Tags :
gulf newshassan nasrallahhezbollah chief killedhezbollah fighthizbullahisrael bombing hezbollah head quarterIsrael Hamas Warisrael hezbollah warIsrael newsisrael terrorist air strike newsmp firstMP First Newsworld newszainab nasrallah killed in israel air strikeएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article