मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Iran Israel War: इजरायल पर हमला भारी पड़ेगा ईरान को, अमरीका-ब्रिटेन-फ्रांस करेंगे जवाबी कार्रवाई

Iran Israel War: भोपाल। इजरायल पर हमले का प्लान बना रहे ईरान को अमरीका ने खुलकर चेतावनी दी है। अमरीका ने कहा है कि यदि ईरान इजरायल पर हमला करता है तो उसे इसके लिए गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते...
07:23 PM Aug 17, 2024 IST | Sunil Sharma

Iran Israel War: भोपाल। इजरायल पर हमले का प्लान बना रहे ईरान को अमरीका ने खुलकर चेतावनी दी है। अमरीका ने कहा है कि यदि ईरान इजरायल पर हमला करता है तो उसे इसके लिए गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। वहीं दूसरी ओर इजरायल ने भी ईरान को स्पष्ट कहा है कि ईरान के किसी भी दुस्साहस (Iran Israel War) का भयावह जवाब दिया जाएगा।

अमरीकी अधिकारी ने ईरान को दी चेतावनी, जो बाइडेन ने जताई उम्मीद

एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी ने शुक्रवार को ईरान को धमकी देते हुए कहा था कि यदि ईरान इजरायल पर हमला करता है तो इस भयावह और गंभीर परिणाम होंगे जिसकी वजह से गाजा संघर्ष में शांति की कोशिशों को नुकसान होगा। जबकि अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि गाजा में जल्द युद्ध विराम हो सकता है। अमरीकी मध्यस्थों के अनुसार जल्द ही सभी पक्ष एक साझा समझौते पर पहुंच सकते हैं।

इजरायल को हानिए की मौत का जिम्मेदार मानता है ईरान

हाल ही हुए एक हमले में हमास चीफ और इस्माइल हानिए की मृत्यु हो गई थी। ईरान का मानना है कि यह हमला इजरायल की सुरक्षा एजेंसी मोसाद ने करवाया था। यही कारण है कि ईरान इजरायल को सबक सिखाने के लिए बैचेन है। दोनों देशों के बीच बढ़ती कटुता और फिलीस्तीन में चल रह इजरायली कार्यवाही के कारण मिडिल ईस्ट में बड़े युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है।

ब्रिटेन और फ्रांस भी खुलकर साथ आए इजरायल के

इजरायली विदेश मंत्री ने शुक्रवार को ब्रिटेन और फ्रांस के विदेश मंत्रियों के साथ एक बैठक की। बैठक में ईरान द्वारा किए जाने वाले किसी भी हमले (Iran Israel War) के लिए तैयार रहने और उसका जवाब देने के लिए रणनीति बनाने पर विचार हुआ। मीटिंग में तय किया गया कि यदि इजरायल पर हमला होता है तो फ्रांस और ब्रिटेन ईरान के अंदर हमला करेंगे। अमरीकी अधिकारियों ने भी इस मुद्दे पर अपनी सहमति देते हुए कहा कि इजरायल की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Saudi Arabia ने America को बड़ा झटका दिया है! जानिए इस बड़े फैसले के पीछे की कहानी

Israel Hamas War: इजरायल के रफा पर हमले के बाद हमास समझौते के लि‍ए हुआ तैयार, लेकिन रखी ये शर्तें

Bangladesh News: बांग्लादेश में तख्ता पलट, हिंसक उपद्रव को सही बताने वाले नोबेल विजेता युनूस संभालेंगे देश की बागडोर

Tags :
America newsgulf newsiran america warIran Israel warIran Newsisrael armymiddle east warmp firstMP First Newsworld newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article