मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Iran News: ईरान परमाणु हथियारों पर ले सकता है बड़ा फैसला, खामनेई पर बढ़ा दबाव!

एक ईरानी अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में परमाणु हथियारों पर रोक लगाए जाने से ईरान एक ऐसे बिंदु पर पहुंच चुका है, जहां पश्चिमी देशों से मुकाबला करना मुश्किल हो सकता है।
03:20 PM Feb 09, 2025 IST | Sunil Sharma

Iran News: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के वरिष्ठ अधिकारियों ने खामेनेई से परमाणु हथियारों पर लगाए गए फतवे को वापस लेने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि पश्चिमी देशों से बढ़ते खतरों को देखते हुए अब यह कदम उठाना जरूरी हो गया है।

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की बात उठी है, लेकिन अब आईआरजीसी के कमांडरों की मांग ने इस मुद्दे को एक नई दिशा में मोड़ दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2005 में इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) सम्मेलन के दौरान खामेनेई ने एक धार्मिक फतवा जारी किया था, जिसमें परमाणु हथियारों के निर्माण को इस्लाम के खिलाफ बताया था। अब वैश्विक स्तर पर बन रही मौजूदा परिस्थितियों में ईरान में यह सवाल उठने लगा है कि क्या देश की सुरक्षा के लिए खामेनेई इस फतवे को वापस लेंगे।

ईरान के लिए परमाणु हथियार क्यों जरूरी?

आईआरजीसी के अधिकारियों का कहना है कि परमाणु हथियार ईरान (Iran News) की सुरक्षा के लिए अब आवश्यक हो गए हैं। एक ईरानी अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में परमाणु हथियारों पर रोक लगाए जाने से ईरान एक ऐसे बिंदु पर पहुंच चुका है, जहां पश्चिमी देशों से मुकाबला करना मुश्किल हो सकता है। उनका मानना है कि अगर ईरान अब भी परमाणु हथियारों पर पाबंदी बनाए रखता है, तो इससे देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है। वहीं, कुछ अधिकारियों का कहना है कि ईरान पहले कभी इतने कमजोर नहीं रहा। एक अधिकारी ने इस पर कहा, "हम परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब हैं, लेकिन अब हमें इससे आगे बढ़ने का समय आ गया है। अगर हम परमाणु हथियार नहीं बनाते, तो हम एक बहुत बड़ी गलती कर सकते हैं।"

खामेनेई पर बढ़ रहा है दबाव

ईरान के सर्वोच्च नेता के सलाहकार कमाल खर्राजी ने भी बीते साल मई में यह माना था कि अगर ईरान के अस्तित्व पर कोई खतरा मंडराया तो सैन्य रणनीतियों में बदलाव आ सकता है। इस तरह के बयान से यह साफ है कि ईरान की परमाणु नीति पर अभी भी बहस जारी है। ईरान के अंदरूनी मामलों और परमाणु कार्यक्रमों पर हो रहे इन खुलासों ने पश्चिमी देशों से ईरान (Iran News) के रिश्तों में और भी तनाव को जन्म दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या खामेनेई परमाणु हथियारों पर अपने फतवे को वापस लेंगे, और क्या इससे ईरान का भविष्य तय होगा।

यह भी पढ़ें:

Donald Trump: ट्रंप की नीतियां बदलेंगी अमरीका और दुनिया का माहौल, हर जगह चलेगी "अमेरिका फर्स्ट" पॉलिसी

US Deported Indian: 487 अवैध भारतीय प्रवासियों की नई लिस्ट जारी, जल्द लौटेंगे भारत

Donald Trump: सत्ता में आते ही ट्रंप बदलेंगे 150 साल पुराना कानून, 16 लाख भारतीय होंगे प्रभावित

Tags :
gulf newsIran Israel newsIran Israel relationIran NewsIsrael newsmp firstMP First Newsworld newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article