मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ईरान में हिजाब कानून का उल्लंघन पड़ेगा भारी, 2 महीने तक की होगी सजा

Iran Hijab Law: ईरान में पिछले काफी समय से सा-कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ईरान को इज़राइल वॉर से काफी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ अब ईरान (Iran Hijab Law) में नए हिजाब कानून से वहां की महिलाओं की...
07:13 PM Dec 06, 2024 IST | Akbar Mansuri

Iran Hijab Law: ईरान में पिछले काफी समय से सा-कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ईरान को इज़राइल वॉर से काफी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ अब ईरान (Iran Hijab Law) में नए हिजाब कानून से वहां की महिलाओं की चिंता बढ़ गई हैं। क्योंकि ईरान की सरकार नए हिजाब कानून को लागू करने वाली हैं। उसके बाद कानून का उल्लंघन करने पर सख्त सजा और भारी जुर्माने का प्राविधान किया गया है। इसमें महिलाओं के कपड़ों को लेकर विशेष रूप से चेतावनी दी गई हैं।

हिजाब कानून से बढ़ी महिलाओं की परेशानी:

बता दें ईरान में महिलाओं को हिजाब ठीक से न पहनने और बिल्कुल भी न पहनने पर सजा दी जाती रही है। पिछले कई सालों में कई संगठनों और महिलाओं ने इसको लेकर आंदोलन किए हैं। लेकिन वहां की सरकार ने उनके आंदोलन को ज्यादा समय चलने नहीं दिया। अब ईरान की सरकार महिलाओं के हिजाब पहनने को लेकर ज्यादा सख्त हो गई है। अब किसी ने भी हिजाब कानून का उल्लंघन किया तो उसे सख्त सजा और भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।

हाल ही में नया हिजाब कानून पास:

ईरान में महिलाओं के हिजाब कानून का विरोध पहले से ही होता आ रहा हैं। अब इसको लेकर ईरान की संसद नया हिजाब कानून पास कर दिया है। इस कानून के लागू होने के बाद अगर कोई भी महिला सार्वजनिक स्थलों पर अनुचित कपड़े पहने हुए पाई गई तो उसे सजा का प्रावधान किया गया है। इसके उल्लंघन पर दोषी महिला को 10 दिन से लेकर 2 महीने की सजा मिल सकती हैं, जबकि 5 हजार से 5 लाख रियाल तक जुर्माना भी भरना पड़ सकता हैं।

विरोध में मात्र 34 वोट:

ईरान में एक समूह ऐसा भी हैं जो इस कानून का खुलकर विरोध करता हैं। लेकिन जब ईरानी संसद में इस कानून पर मुहर लग गई हैं तो इसकी पालना सभी को करनी पड़ेगी। हाल ही में ईरान की संसद में जब इस बिल को पास किया जा रहा था तो इसके पक्ष में 152 वोट पड़े और विपक्ष में सिर्फ 34 वोट डाले गए।

यह भी पढ़ें: Iran Israel War: ईरान ने इजरायल का साथ देने पर मुस्लिम देशों को दी चेतावनी, कही यह बात

Tags :
Hijab LawIraniran approve new hijab lawIran Hijab LawIran Hijab Law hindiIran Hijab Law kya haiIran Parliamentirani president oppose the new hijab lawLaw for WomenPunishment and Restrictionspunishment and restrictions in new law

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article