मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Houthis Attack on Israel: इजरायल पर हिजबुल्लाह के बाद अब हूती विद्रोहियों का घातक हमला, 9 नागरिक घायल

Houthis Attack on Israel: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब हूती विद्रोही भी कूद पड़े हैं। रविवार सुबह ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। उन्होंने तीसरी बार इजरायल की वायु...
04:33 PM Sep 15, 2024 IST | MP First

Houthis Attack on Israel: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब हूती विद्रोही भी कूद पड़े हैं। रविवार सुबह ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। उन्होंने तीसरी बार इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली को भेदते हुए 40 से अधिक मिसाइलें दागी। इजरायली रक्षा सूत्रों ने हमले (Houthis Attack on Israel) की पुष्टि करते हुए इसका बदला लेने की बात कही है।

इजरायल की राजधानी के नजदीक हुआ हमला

स्थानीय मीडिया के अनुसार रविवार सुबह 6.30 बजे यमन से बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं जो मध्य इजरायल में जाकर गिरी। हमले की वजह से इजरायल में सायरन बजने लगे और लोगों में दहशत हो गई। देश की राजधानी तेल अवीव से करीब 25 किलोमीटर दूर भी एक मिसाइल का हमला हुआ। इसके अलावा भी कई अन्य जगहों पर मिसाइलें गिरीं।

हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर हुए वायरल

इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों के हुए इस हमले के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियोज में लोगों को अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि हमलों के कारण मची भागदौड़ में 9 इजरायली नागरिक भी घायल हो गए। शनिवार को भी इजरायल पर ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने भी ताबडतोड़ हमले करते हुए 1300 से अधिक ड्रोन और रॉकेट दागे। इन हमलों में अल-मायादीन स्थित इजरायली मिलिट्री बेस तबाह हो गया।

हूती विद्रोहियों ने कहा, अभी तो शुरूआत है

हमले के बाद हूती विद्रोहियों ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि अल्लाह की कृपा से इजरायली रक्षा प्रणाली फेल हो गई। दुश्मन की कमी अब हमारे सामने आ गई है और जल्द ही वहां पर कुछ बहुत बड़ा होने वाला है। वहीं दूसरी ओर इजरायल ने कहा है कि हमले में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है परन्तु वायु रक्षा प्रणाली में चूक कैसे हुई, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। देश की सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस घटना के बाद सभी संभावित उपायों पर विचार आरंभ कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

Israel Syria Airstrike: सीरिया पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, 16 की मौत, 36 घायल

क्या है ओरोपोचे वायरस जो world की कई countries को कर रहा है परेशान ?

Asian Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 8 साल से जीत का सूखा खत्म नहीं कर पाया पाक

Tags :
gulf countrieshijbullah attack on israelHouthis attack on israelisrael filistan warIsrael Hamas Warisrael iran warisrael yaman warmiddle east warmp firstMP First Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article