ISKCON Bangladesh Attack: बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का नया नारा, “इस्कॉन भक्त को पकड़ो और कत्ल करो”
ISKCON Bangladesh Attack: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार की सरकार गिरा कर तख्ता पलट किए जाने के बाद से वहां का मौहाल अल्पसंख्यक हिंदुओं के लिए जानलेवा हो चुका है। वहां पर हिंदुओं पर पहले से अत्याचार हो रहे थे लेकिन अब एक कट्टर इस्लामिक संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम ने खुलेआम हिंसा का समर्थन करते हुए हिंदू धर्मावलंबियों की हत्या का नारा लगाया है।
कहा, “इस्कॉन भक्त को पकड़ो और फिर कत्ल करो”
भारत में शरण लेकर रह रही बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि चटगांव स्थित कट्टरपंथी संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम ने देश में इस्कॉन पर प्रतिबंध की अपील की है। साथ ही इस्कॉन से जुड़े लोगों की हत्या करने का आह्वान किया है। इस संगठन ने देश के सभी मुस्लिमों से कहा है कि इस्कॉन भक्तों (ISKCON Bangladesh Attack) को पकड़ो और फिर कत्ल करो।
तस्लीमा नसरीन ने कट्टरपंथियों पर लगाया गैरमुस्लिमों को भगाने का आरोप
कट्टरपंथियों पर हमला बोलते हुए तस्लीमा ने आगे लिखा कि क्या कभी इस्कॉन के किसी सदस्य ने हरे कृष्ण, हरे राम का नारा लगाते हुए किसी का कत्ल किया है। जबकि दूसरी ओर मुस्लिम आतंकी अल्लाहु अकबर का नारा लगाकर दुनिया भर में लोगों को मार रहे हैं। लेखिका ने कहा कि बांग्लादेश में बड़ी संख्या में जिहादी हैं जो दूसरे धर्म के लोगों को बर्दाश्त नहीं करते हैं। वे गैर-मुसलमानों को मारने या भगाने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं।
इस्कॉन ने की पीएम मोदी से बचाने की अपील
इस्कॉन ने भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाने की अपील की है। इस्कॉन के उपाध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बांग्लादेश में इस्लामी समूह खुलेआम इस्कॉन के भक्तों को पकड़ने, कष्ट देने और फिर मारने की धमकी दे रही है। लोगों से खुलेआम इस्कॉन भक्तों का सिर कलम करने की योजना बनाई जा रही है। इन हिंसक गतिविधियों (ISKCON Bangladesh Attack) पर तुरंत रोक लगाने के लिए सरकार का हस्तक्षेप बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें:
Donald Trump: दिवाली की बधाई देकर ट्रंप ने कहा, “हम हिंदुओं की रक्षा करेंगे”