कौन था हमास का मिलिट्री चीफ ओसामा तबाश..? इजरायली सेना ने किया ढेर

osama tabash killed: इजरायली सेना ने लगतार गाज़ा में सैन्य कार्रवाई को अंजाम दे रही है। अब इजरायली मीडिया के मुताबिक इजरायल सेना ने हमास के मिलिट्री चीफ ओसामा तबाश को एक हमले में ढेर कर दिया है। तबाश कथित...
कौन था हमास का मिलिट्री चीफ ओसामा तबाश    इजरायली सेना ने किया ढेर

osama tabash killed: इजरायली सेना ने लगतार गाज़ा में सैन्य कार्रवाई को अंजाम दे रही है। अब इजरायली मीडिया के मुताबिक इजरायल सेना ने हमास के मिलिट्री चीफ ओसामा तबाश को एक हमले में ढेर कर दिया है। तबाश कथित तौर पर अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हुए हमास के हमले में शामिल था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। इजरायल ने उसे एक प्रमुख लक्ष्य के रूप में चिह्नित किया था।

ओसामा तबाश हुआ ढेर

इज़रायली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने गुरुवार को दक्षिणी गाजा में हमास के सैन्य खुफिया प्रमुख ओसामा तबाश को एक हमले में मार गिराया। तबाश हमास के सर्विलांस और हमलावर यूनिट का प्रमुख था। हालांकि अभी तक हमास की तरफ से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि हमास की ओर से तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई।

इजरायली सेना एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

इजरायली सेना ने मारे गए आतंकी ओसामा का फोटो भी जारी किया है। एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके इजरायली सेना ने हमास के मिलिट्री चीफ को मार गिराने की जानकारी दी है। बता दें इस्राइली सेना ने दूसरे चरण के युद्धविराम समझौते पर सहमति नहीं बनने के बाद गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं।

गाजा में फिर से हमले शुरू

इजरायली सेना ने गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं। हवाई हमलों के फिर से शुरू होने से फलस्तीनी निवासियों को फिर से अपने घरों से भागना पड़ा है। ये वो लोग हैं, जिन्होंने तबाह हो चुके इलाके के खंडहरों में फिर से बसना शुरू किया था। लेकिन अब लोगों को एक बार फिर अपने घर छोड़कर भागना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:

Spy MP Connection: देश की सीक्रेट फाइलें पाकिस्तान की ISI को करता था सेंड, देश के गद्दार का क्या है एमपी कनेक्शन?

Donald Trump: सरकारी कर्मचारियों पर ट्रंप का कहर, 10 हजार को किया बर्खास्त, एलन मस्क ने संभाली पैसे बचाने की जिम्मेदारी

Tags :

.