मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Israel Hamas War: जल्द हो सकता है इजरायल-हमास के बीच समझौता, इन शर्तों पर बन सकती है सहमति!

Israel Hamas War: लगभग एक वर्ष से अधिक समय से चल रहा इजरायल-हमास युद्ध जल्द ही समाप्त हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के बीच दोनों पक्षों के बीच आम समझौते (Israel Hamas War Secret Deal) के आसार बन रहे हैं...
07:02 PM Sep 19, 2024 IST | MP First

Israel Hamas War: लगभग एक वर्ष से अधिक समय से चल रहा इजरायल-हमास युद्ध जल्द ही समाप्त हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के बीच दोनों पक्षों के बीच आम समझौते (Israel Hamas War Secret Deal) के आसार बन रहे हैं और निकट भविष्य में सभी इजरायली बंधकों की रिहाई हो सकती है। इजरायली मीडिया ने बताया कि हमास चीफ ने अपनी और अपनी आतंकियों की जान बचाने के लिए बंधकों को रिहा करने की शर्त मान ली है।

इजरायली मीडिया ने दी जानकारी

अंदरूनी सूत्रों के अनुसार इजरायल और हमास के बीच समझौते की शर्तों पर बातचीत चल रही है। यदि सब कुछ सही रहा तो बहुत जल्द युद्ध समाप्त हो सकता है और सभी इजरायली बंधकों को रिहा किया जा सकता है। हमास चीफ याह्या सिनवार ने बंधकों को रिहा करने की बात मान ली है परन्तु बदले में वह खुद और अपने आतंकियों की जान बचाने की शर्त रख रहा है। साथ ही जो कैदी इजरायली जेलों में बंद हैं, उन्हें भी किसी तीसरे देश में भेजा जा सकता है।

इस डर से समझौता करना चाहता है हमास

माना जा रहा है कि जिस तरह से इजरायल हमास और दूसरे आतंकी संगठनों के पीछे पड़ा हुआ है, उस हिसाब से जल्द ही हमास के तमाम बड़े आतंकी मारे जा सकते हैं। अपने इसी डर के चलते हमास समझौता करना चाहता है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से इजरायल के हमलों में न केवल तेजी आ रही है, वरन नए-नए तरीकों से भी युद्ध लड़ा जा रहा है जिसके चलते हमास को जबरदस्त नुकसान हो रहा है।

इजरायली में भी युद्ध के चलते फैल रहा है असंतोष

एक तरफ हमास अपने हालातों के चलते मजबूर है तो वहीं दूसरी ओर इजरायली जनता भी पीएम बेंजामिन नेतान्याहू के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। उनका मानना है कि नेतान्याहू हमास के साथ समझौता नहीं करना चाहते जिसकी वजह से उनके परिजन और दोस्त अभी तक रिहा नहीं हो पाए हैं। ऐसे में नेतान्याहू की लोकप्रियता भी तेजी से कम हो रही है। इन्हीं सब वजहों के चलते दोनों पक्ष जल्द किसी समझौते पर पहुंच सकते हैं।

समझौते में रखी जा सकती हैं ये शर्तें

अब तक मिली जानकारी के अनुसार हमास सभी बंधकों को, चाहे वे जीवित हो या मृत, तुरंत इजरायल को लौटा देगा। इजरायली सेना भी गाजा से हट जाएगी। साथ ही हमास आतंकियों को भी इजरायली जेलों से रिहा कर तीसरे देश भेजा जाएगा। एक बहुराष्ट्रीय सेना का गठन कर उसे गाजा का नियंत्रण सौंपा जाएगा। यह सेना वहां पर हमास के रॉकेट भंडार और दूसरे खतरनाक हथियारों को नष्ट करने का कार्य करेगी।

यह भी पढ़ें:

Houthis Attack on Israel: इजरायल पर हिजबुल्लाह के बाद अब हूती विद्रोहियों का घातक हमला, 9 नागरिक घायल

Lebanon Pager Blast: लेबनान में हजारों पेजर एक साथ ब्लास्ट, सैकड़ों घायल, कई महीनों से ऐसे हो रही थी ब्लास्ट की तैयारी

क्या है ओरोपोचे वायरस जो world की कई countries को कर रहा है परेशान ? || MP First

Tags :
benjamin netanyahuisrael attack on hamasIsrael Hamas Warisrael hizbullah warIsrael newsmp firstMP First Newsworld newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article