मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Israel Syria Airstrike: सीरिया पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, 16 की मौत, 36 घायल

Israel Syria Airstrike: इजरायल द्वारा देर रात सीरिया पर एयर स्ट्राइक किए जाने से 16 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 36 घायल हो गए हैं। सीरिया के सरकारी मीडिया ने इस घटना का जानकारी देते हुए कहा कि...
06:12 PM Sep 09, 2024 IST | MP First

Israel Syria Airstrike: इजरायल द्वारा देर रात सीरिया पर एयर स्ट्राइक किए जाने से 16 लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 36 घायल हो गए हैं। सीरिया के सरकारी मीडिया ने इस घटना का जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिमी सीरिया में रात भर इजरायली मिसाइलें दागी गई हैं। सीरियाई विदेश मंत्रालय ने इस हमले की निंदा की है। बताया जा रहा है कि अप्रैल के बाद से यह इजरायल का अब तक का सबसे घातक हवाई हमला (Israel Syria Airstrike) था। अभी तक इजरायल ने इस मामले पर किसी भी तरह की आधिकारिक टिप्पणी नीहं की है।

जहां हमला हुआ वहां बनाए जाते हैं रासायनिक हथियार

बताया जाता है कि सीरिया में जिस ठिकाने पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक की है, वह रासायनिक हथियार बनाने का एक प्रमुख केन्द्र है। यहां पर ईरानी सैन्य विशेषज्ञों का निवास स्थान है। हालांकि ईरान और सीरिया दोनों ही इस बात को गलत बता रहे हैं। सीरिया ने बताया कि हमला देर रात करीब 11 बजे बाद शुरू हुआ। इजरायल की कुछ मिसाईलों को मार गिराने में सीरियाई सेना कामयाब रही।

आर्मी के रिसर्च सेंटर पर भी हुआ हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजरायल ने भूमध्यसागरीय तट के पास हामा प्रांत में मस्याफ के पास स्थित आर्मी रिसर्च सेंटर पर भी हमला किया। इजरायल ने सीरिया में स्थित कई अन्य सैन्य ठिकानों पर भी भीषण हमला किया। खबर लिखे जाने तक हमले में 16 लोगों की मौत हो चुकी थी तथा 36 घायल थे। इनमें भी 6 की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।

ईरान ने की हमले की निंदा

सीरिया पर इजरायल द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की ईरान तथा अन्य मुस्लिम देशों ने निंदा की है। ईरान ने इसे युद्ध अपराध बताते हुए इजरायल का समर्थन कर रहे देशों से अपील की है, उसे नरसंहार के हथियार उपलब्ध न कराएं। इजरायली एयर स्ट्राइक के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह युद्ध ज्यादा भयावह रूप ले सकता है।

यह भी पढ़ें:

Iran Israel War: इजरायल पर हमला भारी पड़ेगा ईरान को, अमरीका-ब्रिटेन-फ्रांस करेंगे जवाबी कार्रवाई

Ajit Doval Russia Visit: अजित डोभाल करेंगे रूस का दौरा, रूस-यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ बनेगा भारत!

क्या है ओरोपोचे वायरस जो world की कई countries को कर रहा है परेशान?

Tags :
israel airstrikeIsrael Hamas WarIsrael newsIsrael Syria AirstrikeIsrael syria warisrael turkey warMiddle east newsmp firstMP First Newssyria newsworld newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article