मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

आखिर क्यों बंद हुआ लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा, 24 घंटे के लिए सभी उड़ानों को किया गया रद्द

Heathrow Airport: लंदन स्थित हीथ्रो हवाई अड्डा पर आगजनी की खबर से सनसनी मच गई। सुरक्षा व्यस्वस्था को ध्यान में रखे हुए इस हवाई अड्डे को अगले 24 घंटों के लिए बंद कर दिया गया हैं। बता दें यहां पास...
04:09 PM Mar 21, 2025 IST | Akbar Mansuri

Heathrow Airport: लंदन स्थित हीथ्रो हवाई अड्डा पर आगजनी की खबर से सनसनी मच गई। सुरक्षा व्यस्वस्था को ध्यान में रखे हुए इस हवाई अड्डे को अगले 24 घंटों के लिए बंद कर दिया गया हैं। बता दें यहां पास के बिजली उपकेंद्र में आग लगने के बाद यह कदम उठाया गया है। आग लगने के कारण पूरे हवाई अड्डे की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। हीथ्रो हवाई अड्डा मैनेजमेंट ने कल सुबह 7:30 बजे बंद की घोषणा की है। इससे 120 से अधिक उड़ानों को अपना मार्ग बदलना पड़ेगा।

आखिर क्यों बंद हुआ हीथ्रो हवाई अड्डा..?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीथ्रो हवाई अड्डे पर एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। लंदन फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई की और 10 फायर इंजन व लगभग 70 अग्निशामकों को घटनास्थल पर भेजा। लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट को शुक्रवार को कम से कम 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। आने वाले दिनों में उन्हें काफी व्यवधान की आशंका है।

दूसरी बार हुई ऐसी घटना

इस महीने में यह दूसरी बार है जब एयरपोर्ट पर आग से जुड़ी आपात स्थिति ने यात्रियों को प्रभावित किया है। इससे पहले 10 मार्च को हीथ्रो के यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल के पास एक सुरंग में एक कार में आग लगने के बाद ऐसे स्थिति बनी थी। हीथ्रो एयरपोर्ट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए, हीथ्रो 21 मार्च को 23:59 बजे तक बंद रहेगा। साथ ही यात्रियों को एयरपोर्ट की यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

हीथ्रो हवाई अड्डे से जुड़ी ख़ास जानकारी

हीथ्रो यूरोप का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और दुनिया में अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात के मामले में दूसरे नंबर पर आता है। यह 80 से अधिक देशों में 200 से ज्यादा गंतव्यों को जोड़ता है। यह हवाई अड्डा ब्रिटिश एयरवेज का मुख्य केंद्र है, जो यहाँ से अपनी आधी से ज्यादा उड़ानें संचालित करती है। यह हवाई अड्डा 12.3 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है और इसमें दो समानांतर रनवे हैं। यह लंदन से 23 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।

यह भी पढ़ें:

Spy MP Connection: देश की सीक्रेट फाइलें पाकिस्तान की ISI को करता था सेंड, देश के गद्दार का क्या है एमपी कनेक्शन?

Donald Trump: सरकारी कर्मचारियों पर ट्रंप का कहर, 10 हजार को किया बर्खास्त, एलन मस्क ने संभाली पैसे बचाने की जिम्मेदारी

Tags :
Air India Heathrow AirportHeathrow Airport FireHeathrow Airport shutLondon FireLondon Heathrow Airport shut

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article