Nepal Plane Crash: नेपाल में बड़ा विमान हादसा, 18 लोगों की मौत
Nepal Plane Crash: नेपाल से एक दुखद खबर आई है। बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त (Nepal Plane Crash) हो गया। दुर्घटना के समय विमान में चालक दल सहित कुल 19 लोग सवार थे। इनमें 18 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
दुर्घटनाग्रस्त होते ही आग की लपटों में घिरा विमान:
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटना के समय विमान पोखरा के प्रसिद्ध रिसॉर्ट शहर के लिए रवाना हुआ था। बुधवार को सुबह के करीब 11 बजे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होते ही विमान आग की लपटों में घिर गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, हादसा काफी भीषण था जिसके चलते ज्यादातर लोगों की मौत हो गई।
सौर्य एयरलाइंस के पास सिर्फ तीन विमान:
सौर्य एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सौर्य एयरलाइंस एक घरेलू विमान वाहक है और इसके बेड़े में सिर्फ तीन विमान ही हैं। इस सेवा प्रदाता के पास तीनों विमान बॉम्बार्डियर सीआरजे 200 हैं। इन विमानों की क्षमता 50 यात्रियों की है। इन विमानों का निर्माण 1991 से 2006 तक हुआ था। इसका मतलब ये हुआ कि पिछले 18 सालों से इन विमानों का निर्माण ही नहीं हो रहा है, ऐसे में यह तकनीकी रूप से काफी पिछड़े हुए हैं।
नेपाल में पिछले साल भी हुआ था बड़ा विमान हादसा:
नेपाल में पिछले साल भी एक बड़ा विमान हादसा हुआ था। जनवरी 2023 में 68 यात्रियों और चालक दल के साथ यति एयरलाइंस का एक विमान पोखरा नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस दुर्घटना में सभी 68 यात्रियों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें:
Union Budget 2024: राज्यसभा में केंद्रीय बजट और जम्मू कश्मीर के बजट पर आम चर्चा
Union Budget 2024 : आम बजट में सस्ते हुए जेवरात, इनकम टैक्स स्लैब में भी हुआ बदलाव