मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

कसीनो में 33 करोड़ जीतने के बाद शख्स को आया हार्ट अटैक, वीडियो वायरल

Singapore Casino news: ज्यादा खुश होने पर भी इंसान की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं। लेकिन, सिंगापुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। सिंगापुर के एक कसीनो में एक...
03:23 PM Jun 27, 2024 IST | Amit Jha

Singapore Casino news: ज्यादा खुश होने पर भी इंसान की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं। लेकिन, सिंगापुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। सिंगापुर के एक कसीनो में एक शख्स ने इतने पैसे कमा लिए कि उससे यह खुशी ज्यादा देर तक बर्दाश्त नहीं हुई। कुछ क्षण में उसे हार्ट अटैक आ गया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

33 करोड़ जीतने के बाद शख्स को आया हार्ट अटैक

मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर के एक कसीनों में 3.2 मिलियन पाउंड (लगभग 33 करोड़ रुपए) का जैकपॉट जीतने पर इतना खुश हुआ कि वह खुशी से झूमने लगा। इतनी बड़ी जीत की खुशी में शख्स हवा में मुक्का लहरा रहा था। इसी बीच उसे दिल का दौरा पड़ा और वह जमीन (फर्श) पर गिर गया। युवक को जमीन पर गिरा देख कसीनों के स्टाफ घबरा गए। कसीनो के कर्मचारी शख्स को होश में लाने की कोशिश करने लगे। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

क्या कहना है कसीनो प्रबंधन का?

सोशल मीडिया में शख्स की मौत की खबर वायरल होने पर कसीनो के प्रवक्ता ने इसका खंडन किया है। कसीनो प्रवक्ता के अनुसार शख्स नियमित रूप से कसीनो में आता था। कसीनो कंपनी ने पिछले साल 10.4 बिलियन डॉलर का राजस्व अर्जित किया था। घटना सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स कैसीनो की और 22 जून की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में शख्स के साथ मौजूद महिला को जोर-जोर से रोते हुए और लोगों मदद की गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Damoh News: बेटे के मृत्यु भोज पर एक पिता ने आखिर क्यों बांटे हेलमेट? जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें: Allen Institute: ये लापरवाही जानलेवा है! एलन इंस्टीट्यूट के खाने में छिपकली-कॉकरोच मिलने से हड़कंप

Tags :
Casinocasino playerHeart AttackSingaporeSingapore Casino newsSingapore NewsSocial Media viralviral videoकसीनोसिंगापुर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article