मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Modi in Austria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत

Modi in Austria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को वियना में संघीय चांसलरी में ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर (Karl Nehammer) के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार...
04:57 PM Jul 10, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Modi in Austria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को वियना में संघीय चांसलरी में ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर (Karl Nehammer) के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval), विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा (Mohan Kwatra) और अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रिया के वियना में संघीय चांसलरी में अतिथि पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। वियना में संघीय चांसलरी में उनका औपचारिक स्वागत भी किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्ल नेहमर ने काफी गर्मजोशी के साथ मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा, "द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद् रमोदी का ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने संघीय चांसलरी में गर्मजोशी से स्वागत किया और उनका औपचारिक स्वागत किया। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की यह ऐतिहासिक यात्रा 4 दशकों के बाद हो रही है।"

इससे पूर्व विएना पहुंचने पर भारतीय प्रधानमंत्री का ऑस्ट्रियाई विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने स्वागत किया। इस दौरान ऑस्ट्रिया में भारत के राजदूत शंभू कुमारन भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों ने भी भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

इससे पूर्व वियना पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा था, "वियना पहुंच गया हूं। ऑस्ट्रिया की यह यात्रा विशेष है। हमारे देश साझा मूल्यों और बेहतर ग्रह के प्रति प्रतिबद्धता से जुड़े हुए हैं। चांसलर कार्ल नेहमर के साथ वार्ता, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत और अन्य आयोजनों सहित ऑस्ट्रिया में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"

41 साल में पहली बार ऑस्ट्रिया के दौरे पर भारतीय प्रधानमंत्री

यह पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने 41 सालों में ऑस्ट्रिया का दौरा किया है। नरेंद्र से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वर्ष 1983 में ऑस्ट्रिया का दौरा करने वाली आखिरी भारतीय प्रधानमंत्री थीं। पीएम मोदी की ऑस्ट्रिया यात्रा रूस की उनकी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के बाद हुई है, जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें: 

Chaddi Gang Exposed: पुलिस ने 'चड्डी गैंग' पर कसा शिकंजा, वारदात के 5 घंटे के भीतर दबोचा

Morena News: मुरैना से दिल दहला देने वाली वारदात, पति ने पत्नी का सिर काटकर धड़ से किया अलग

Assembly by-elections: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज

Tags :
Ajit Dovalindira gandhiKarl NehammerMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMohan KwatraMP Latest NewsMP newsprime minister narendra modiS. Jaishankarअजीत डोभालइंदिरा गांधीएस जयशंकरकार्ल नेहमरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमोहन क्वात्रा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article