मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

अमेरिका में बेकाबू ट्रक ने भीड़ को रौंदा, हादसे में 15 लोगों की मौत

New Orleans Attack News: अमेरिका में नए साल पर कई बड़ी घटनाएं सामने आ रही है। नए साल के सेलिब्रेशन पर अमेरिका में कई लोगों की जान चली गई। बता दें यूएस के न्यू ऑर्लिंन्स (New Orleans Attack News) में...
03:37 PM Jan 02, 2025 IST | Akbar Mansuri

New Orleans Attack News: अमेरिका में नए साल पर कई बड़ी घटनाएं सामने आ रही है। नए साल के सेलिब्रेशन पर अमेरिका में कई लोगों की जान चली गई। बता दें यूएस के न्यू ऑर्लिंन्स (New Orleans Attack News) में नए साल की पार्टी में काफी लोग इकट्ठा हुए थे। तभी एक बेकाबू ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया। इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग इस हादसे में गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना से नए साल पर उत्सव का माहौल मातम में बदल गया।

बेकाबू ट्रक ने भीड़ को रौंदा:

बता दें अमेरिका के न्यू ऑर्लिंन्स में ये दर्दनाक घटना सामने आई है। एक बेकाबू ट्रक ने नए साल के सेलिब्रेशन मना रहे लोगों को कुचल दिया। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और अमरिकी जांच एजेंसी FBI इसकी जांच में जुट गई। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ट्रक से बचने के लिए पार्टी में शामिल लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं।

न्यूयॉर्क के क्लब में अंधाधुंध गोलीबारी:

ट्रक से रौंदने वाली घटना के अलावा न्यूयॉर्क के क्लब में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना भी सामने आई है। न्यूयॉर्क के क्वींस में एक नाइट क्लब में एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। अमजूरा नाइट क्लब में हुई इस गोलीबारी में करीब 11 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: नाइजीरिया में सेना गलती से गई 10 लोगों की जान, ग्रामीणों पर ही गिरा दिया बम

Tags :
15 killed on Bourbon StreetNew Orleans attackNew Orleans Attack NewsUS Army soldier Shamsud Din JabbarUS truck accident newsUS Truck Attack

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article