Pakistan on POK: पाकिस्तान का सरकारी वकील इस्लामाबाद हाईकोर्ट में बोला, पीओके हमारा नहीं विदेशी जमीन..
Pakistan on POK: पाकिस्तान के इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कश्मीर के शायर अहमद फरहाद का पता लगाने के मामले को समाप्त करने की याचिका शुक्रवार 31 मई को खारिज कर दी है। साथ ही हाईकोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें पहले अदालत में पेश किया जाए। शायर अहमद फरहाद 14 मई को रावलपिंडी से लापता हो गए थे। इसके एक दिन बाद पत्नी उरूज जैनब ने उन्हें ढूंढने के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
सरकारी वकील बोला पीओके विदेशी
इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में सरकारी वकील अगवा किए गए कवि अहमद फरहाद (Pakistan on POK) को लेकर सरकार का बचाव कर रहे थे। उन्होंने कोर्ट में कहा कि अहमद फरहाद को इस्लामाबाद कोर्ट के सामने पेश नहीं किया जा सकता है क्योंकि पीओके हमारा नहीं विदेशी जमीन है। इसके बाद हाईकोर्ट ने भी सरकारी वकील के दावे पर हैरानी जताई। उसने कहा कि अगर पीओके विदेशी जमीन है तो फिर पाकिस्तानी रेंजर्स वहां कैसे प्रवेश कर गए ?
इस्लामाबाद हाईकोर्ट का फैसला
इस मामले पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट के जज मोहसिन अख्तर (Pakistan on POK) ने शुक्रवार को शायर की पत्नी जैनब के वकीलों की मौजूदगी में सुनवाई की थी। इस दौरान सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल मुनव्वर इकबाल ने कोर्ट को बताया कि शायर दो जून तक पुलिस हिरासत में हैं। उन्हें परिवार से मिलने की अनुमति दी गई है। इसके बाद हाईकोर्ट से अवैध रूप से कैद करने संबंधी मामले को समाप्त करने का आग्रह किया है।
शायर फरहाद अहमद घर से अगवा
पाकिस्तान में अपनी विद्रोही शायरी के लिए मशहूर शायर फरहाद अहमद को उनके घर से अगवा कर लिया गया था। इससे पहले बुधवार 29 मई को अटॉर्नी जनरल मंसूर उस्मान अवान ने हाईकोर्ट को बताया कि शायर फरहाद को गिरफ्तार किया गया था। वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) पुलिस की हिरासत में हैं। पीओके पुलिस ने कहा शायर फरहाद अहमद उनकी हिरासत में हैं, उनके खिलाफ धीरकोट क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े: श्रीलंका पुलिस ने आईएसआईएस के हैंडलर को किया गिरफ्तार, गुजरात में पहले...
यह भी पढ़े: प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी ने एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार, आज ही कोर्ट में पेशी