मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

PM Modi US Visit: दो दिवसीय दौरे पर अमरीका पहुंचे पीएम मोदी, ट्रंप और मस्क से करेंगे मीटिंग

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में व्यापार और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी। वह अरबपति व्यवसायी एलन मस्क से भी मुलाकात करेंगे।
01:05 PM Feb 13, 2025 IST | Sunil Sharma

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा की शुरुआत करते हुए वॉशिंगटन डीसी पहुंचे। यहां पहले से एकत्रित भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया। ठंडी हवाओं और बारिश के बावजूद भारतीय समुदाय के लोग उत्साह के साथ जॉइंट एंड्रयूज बेस पर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए खड़े थे। इस अवसर पर उनके साथ विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उपस्थित थे।

तुलसी गबार्ड से की मुलाकात

भारत और अमेरिका के रिश्तों में हमेशा एक मजबूत बंधन रहा है, और पीएम मोदी के इस दौरे से इसे और भी बल मिलने की संभावना है। प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक, तुलसी गबार्ड से मुलाकात से की। पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को सीनेट द्वारा नियुक्त किए जाने पर उन्हें बधाई भी दी। उन्होंने भारतीय-अमेरिकी रिश्तों को और मजबूत करने पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी।

कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर होगा दोनों नेताओं में चर्चा

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते (PM Modi US Visit) भी बहुत मजबूत हैं। दोनों नेताओं ने पहले भी कई बार एक-दूसरे से मुलाकात की है, और इस बार भी द्विपक्षीय व्यापार, क्षेत्रीय विकास, और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की योजना है। विशेष रूप से, पीएम मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप की बातचीत में व्यापारिक मुद्दों को लेकर कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार किया जाएगा।

एलन मस्क से महत्वपूर्ण मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी से अरबपति व्यवसायी एलन मस्क भी मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में मस्क से यह चर्चा की जाएगी कि उनकी स्टारलिंक इंटरनेट सेवा भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है या नहीं। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच डिजिटल क्षेत्र में व्यापारिक संबंधों को और बढ़ावा देने के लिहाज से महत्वपूर्ण हो सकती है।

व्हाइट हाउस में व्यापारिक चर्चा और रणनीतियां

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में व्यापार और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी। इस दौरान, भारत और अमेरिका के बीच राजनीतिक और व्यापारिक रिश्तों को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा (PM Modi US Visit), दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग को और बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें:

Donald Trump: ट्रंप की नीतियां बदलेंगी अमरीका और दुनिया का माहौल, हर जगह चलेगी ‘अमेरिका फर्स्ट’ पॉलिसी

Donald Trump: सत्ता में आते ही ट्रंप बदलेंगे 150 साल पुराना कानून, 16 लाख भारतीय होंगे प्रभावित

PM Modi Kumbh Snan: महाकुंभ में पीएम मोदी ने लगाई डुबकी, पहनावा बना चर्चा का विषय, विपक्ष ने की आलोचना

Tags :
America newsDonald Trumpindia china relationindia newsIndia US relationmp firstMP First Newspm modiPM Modi US VisitPM Narendra ModiTulsi GabardUS President Donald trumpUSA newsworld newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article