मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Russia Ukraine War: रुस की बिल्डिंग पर 9/11 जैसा हमला, जवाबी हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह

Russia Ukraine War: भोपाल। रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में आज यूक्रेन ने एक ड्रोन के जरिए रूस की बहुमंजिला इमारत पर 26/11 जैसा हमला किया। हमले में एक महिला के बुरी तरह जख्मी होने और इमारत...
06:40 PM Aug 26, 2024 IST | MP First

Russia Ukraine War: भोपाल। रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में आज यूक्रेन ने एक ड्रोन के जरिए रूस की बहुमंजिला इमारत पर 26/11 जैसा हमला किया। हमले में एक महिला के बुरी तरह जख्मी होने और इमारत के तीन-चार फ्लोर में बड़ा सा छेद होने की खबरें हैं। ड्रोन हमले के बाद रुस ने यूक्रेन के शहरों पर ताबड़तोड़ हमले (Russia Ukraine War) कर दिए हैं।

रुसी शहर की सबसे ऊंची इमारत पर हुआ था हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रुस के शहर सारातोव की सबसे ऊंची बिल्डिंग वोल्गा स्काई रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स पर ड्रोन से हमला किया गया था। यह बिल्डिंग 38 मंजिला ऊंची है। ड्रोन हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि किस तरह एक ड्रोन तेजी से उड़ता हुआ सीधे इमारत से जा टकराता है।

हमले के कारण बिल्डिंग में तेज धमाका होता और इमारत की मलबा नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिरता है। ड्रोन अटैक में बिल्डिंग के चार फ्लोर क्षतिग्रस्त होने और एक महिला के बुरी तरह जख्मी होने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि यह हमला पूरी तरह से अमरीका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए 9/11 अटैक जैसा ही था।

ड्रोन हमले से बौखलाए रुस ने यूक्रेन के शहरों को बनाया निशाना

बिल्डिंग पर हमले की खबर मिलते ही रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने जवाबी हमले के आदेश दिए जिसके बाद यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाते हुए रूसी सेना ने ताबड़तोड़ हमले किए हैं। यूक्रेन के जिन शहरों पर रुसी सेना ने हमले किए हैं, उनमें कीव, खारकीव, विनितीसिया, क्रीवी रीह, जैपोरिझिया, ख्मेलित्सकी, ओडेसा, डिनप्रो आदि शामिल हैं।

रुसी सेना ने यूक्रेन पर हमले के लिए मिसाइल, बॉम्बर और आत्मघाती ड्रोन का प्रयोग किया है। रुसी हमलों (Russia Ukraine War) की वजह से कई शहरों में बिजली सप्लाई और पानी सप्लाई गड़बड़ा गई है। इन हमलों में कितना जान-माल का नुकसान हुआ है, अभी इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं आ पाई है। लेकिन कई लोगों के हताहत होने की खबरें आ रही हैं।

यह भी पढ़ें:

Bangladesh News: "शोक दिवस" को लेकर बांग्लादेश में फिर हिंसक प्रदर्शन, देश को नई इस्लामिक पहचान देने की भी मांग की

Iran Israel War: इजरायल पर हमला भारी पड़ेगा ईरान को, अमरीका-ब्रिटेन-फ्रांस करेंगे जवाबी कार्रवाई

Britain Riots: ब्रिटेन में भड़का हिंसक उपद्रव, पिछले 13 वर्षों में सर्वाधिक भयावह, अब तक कई घायल

 

Tags :
europe newsrussia attack on ukraineRussia NewsRussia Ukraine Warthird world warUkraine attack on russiaukraine newsworld news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article