मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sri Lanka: श्रीलंका पुलिस ने आईएसआईएस के हैंडलर को किया गिरफ्तार, गुजरात में पहले ISIS के संदिग्ध गए थे पकड़े

Sri Lanka: कोलंबो। गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार चार श्रीलंकाई नागरिकों पर आईएसआईएस (Sri Lanka) से जुड़े होने का आरोप है। बताया जा रहा था कि वे पाकिस्तान में स्थित हैंडलर के निर्देशों पर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम...
04:32 PM Jun 01, 2024 IST | Prashant Dixit
featuredImage featuredImage

Sri Lanka: कोलंबो। गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार चार श्रीलंकाई नागरिकों पर आईएसआईएस (Sri Lanka) से जुड़े होने का आरोप है। बताया जा रहा था कि वे पाकिस्तान में स्थित हैंडलर के निर्देशों पर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के मिशन पर पहुंचे थे। हालांकि इस मामले में श्रीलंका पुलिस (Sri Lanka) ने बड़ी कार्रवाई की है। उसने कई वांछित हैंडलर को श्रीलंका में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने रखा 20 लाख का ईनाम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलंबो में आपराधिक जांच विभाग ने जेरार्ड पुष्पराजा उस्मान को गिरफ्तार किया है। उसके ठिकाने के बारे में श्रीलंका पुलिस ने हाल ही में किसी भी जानकारी के लिए 20 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी। आपको बता दें 19 मई को गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने सरदार वल्लभभाई पटेल हवाईअड्डे से आईएसआईएस से संबंध रखने वाले चार श्रीलंकाई नागरिकों को पकड़ा था। श्रीलंकाई सुरक्षा बलों के संदेह अनुसार 46 वर्षीय संदिग्ध ने चार श्रीलंकाई नागरिकों के हैंडलर के रूप में काम किया था।

गुजरात से गिरफ्तार चार आरोपी

इन पहले पकड़े गए चारों आरोपी (Sri Lanka) का नाम आरोपी मोहम्मद नुसरत (35), मोहम्मद फारुख (35), मोहम्मद नफरान (27) और मोहम्मद रासदीन (43) है। अब जांच दल की मानें तो आरोपियों ने कुबूल किया कि वे पहले प्रतिबंधित कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन, नेशनल तौहीद जमात (एनजेटी) से जुड़े थे। बाद में वे पाकिस्तानी हैंडलर अबू बक्र अल बगदादी के संपर्क में आए और आईएसआईएस में शामिल हो गए। इन सभी को गतिविधियों को अंजाम देने के लिए श्रीलंकाई मुद्रा में चार लाख रुपये का भुगतान किया गया था।

यह भी पढ़े: प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी ने एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार, आज ही कोर्ट में पेशी

यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से पार्टी ने किया किनारा, जानें मामला...

Tags :
ISIS AgentISIS HandlerISIS SuspiciousSri LankaSri Lanka PoliceSri Lanka Police arrest ISIS Handlerआईएसआईएस एजेंटआईएसआईएस संदिग्धआईएसआईएस हैंडलरश्रीलंकाश्रीलंका पुलिसश्रीलंका पुलिस ने आईएसआईएस हैंडलर को गिरफ्तार