Sunita Williams: कुछ घंटों बाद धरती पर लौटेगी सुनीता विलियम्स!, आठ महीनों से अंतरिक्ष में फंसी हुई है सुनीता
Sunita Williams: सुनीता विलियम्स नौ महीने से अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी है। वह अब जल्द वापस लौटने वाली हैं। नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) की वापसी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 18 मार्च, मंगलवार की शाम को धरती पर लौटेंगे। इसके साथ ही अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स की वापसी की उम्मीद जगी है।
आठ महीनों से अंतरिक्ष में फंसी हुई है सुनीता
बता दें भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले आठ महीनों से अंतरिक्ष में फंसी हुई है। सुनीता सिर्फ 8 दिनों के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजी गई थी। लेकिन उनका ये 8 दिनों का सफर 9 महीनों में बदल चुका है। पिछले नौ महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसे दोनों एस्ट्रोनॉट अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तट पर उतरेंगे। बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन क्राफ्ट में वापस लाया जाएगा।
स्टारलाइनर यान खराब होने के चलते फंसे
बता दें पिछले साल जून में बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स बीते साल जून में अपने मिशन पर अंतरिक्ष में गए थे। उनका स्टारलाइनर यान खराब हो गया था। ऐसे में दोनों नौ महीने से ज्यादा समय से ISS पर फंसे हुए थे। अब उन्हें वापस लाने के लिए स्पेसएक्स ड्रैगन का इस्तेमाल किया जा रहा है। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए एलन मस्क की SpaceX ने नासा के साथ मिलकर शनिवार की सुबह क्रू-10 मिशन लॉन्च किया था।
वापसी का होगा लाइव प्रसारण
बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स की काफी समय बाद धरती पर वापसी होने जा रही है। बता दें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण करेगा। यह प्रसारण सोमवार रात 10:45 बजे अंतरिक्ष यान के हैच बंद होने की तैयारी के साथ शुरू होगा। इसके बाद यान के उतरने तक इसकी स्ट्रीमिंग जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: