मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Tallest Hanuman Statue in USA: हनुमानजी से नाराज हुए अमरीकी ईसाई, हिंदू भक्तों को दिया नर्क में जलने का शाप

Tallest Hanuman Statue in USA: भोपाल। हाल ही अमरीका के टेक्सास में हनुमानजी की एक विशाल प्रतिमा का अनावरण हुआ है। हनुमानजी की ऊंचाई 90 फीट है और यह प्रतिमा अमरीका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है। इस प्रतिमा को...
10:03 AM Aug 27, 2024 IST | Sunil Sharma

Tallest Hanuman Statue in USA: भोपाल। हाल ही अमरीका के टेक्सास में हनुमानजी की एक विशाल प्रतिमा का अनावरण हुआ है। हनुमानजी की ऊंचाई 90 फीट है और यह प्रतिमा अमरीका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है। इस प्रतिमा को स्टैच्यू ऑफ यूनियन का नाम दिया गया है। रविवार को इस प्रतिमा का विरोध करने के लिए कुछ लोग मंदिर परिसर में घुस आए और हिंदू देवताओं को गलत बताते हुए यीशु की प्रार्थना करने की जबरन सलाह देने लगे। मंदिर प्रशासन द्वारा पुलिस बुलाए जाने की धमकी देने पर वे लोग चले गए।

टेक्सास के श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में है यह प्रतिमा

टेक्सास के शुगर लैंड में स्थित श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में इस प्रतिमा को स्थापित किया गया है। हिंदू ग्रंथों में ज्ञान, भक्ति, शक्ति और साहद के पर्याय हनुमानजी की 90 फुट ऊंची प्रतिमा श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर के परिसर में स्थापित की गई है। प्रतिमा का निर्माण श्री चिन्नाजीयार स्वामी के आशीर्वाद से किया गया है। नई प्रतिमा की स्थापना का हिंदू समुदाय जश्न मना रहा है। ऐसे में स्थानीय हिंदू यहां पर दर्शनों के लिए आ रहे हैं। परन्तु कुछ रुढ़िवादी ईसाईयों को यह प्रतिमा पसंद नहीं आ रही है। इसी कारण करीब 25 लोग मंदिर परिसर में घुस आए और प्रतिमा का विरोध करने लगे।

कहा, यीशु ही एकमात्र सच्चा भगवान है

उन्होंने वहां पर प्रतिमा के चारों ओर चक्कर लगाने शुरू किए। बाद में वहां मौजूद भक्तों को रोक कर यीशू मसीह के बारे में पूछने लगे। उन्होंने कहा कि यीशु ही एकमात्र सच्चा भगवान है, बाकी देवता झूठे हैं। इनकी पूजा न करें, अन्यथा जल कर भस्म हो जाएंगे। मौके पर उपस्थित मंदिर के संयुक्त सचिव डॉ. रंगनाथ कंडाला ने उन्हें ऐसा करने से रोका और कहा कि हम आपके भगवान और आपका सम्मान करते हैं तथा आशा करते हैं कि आप भी ऐसा ही करेंगे। इस पर कुछ लोग कंडाला से उलझ गए। बाद में कंडाला ने पुलिस बुलाने की धमकी दी तो वे चले गए।

अमरीका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है यह

श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में स्थापित की गई 90 फीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा (Tallest Hanuman Statue in USA) अमरीका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है। इससे ऊंची केवल दो प्रतिमाएं हैं जिन्हें स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और पेगासस के ड्रैगन कहा जाता है। ये दोनों ही प्रतिमाएं अमरीकी इतिहास से जुड़ी हुई हैं जबकि हनुमानजी की प्रतिमा वहां मौजूद हिंदू समुदाय की निष्ठा और धर्म से जुड़ी है।

यह भी पढ़ें:

Burhanpur Hindu Protest: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर संतों ने दिया धरना, अल्पसंख्यकों को लेकर दी विवादास्पद सलाह

Who is Pradeep Mishra: चाय बेचने वाला रघु कैसे बन गया देश का नामी कथावाचक प्रदीप मिश्रा?

Wednesday Ke Upaay: बुधवार के दिन ये छोटा सा उपाय करेगा आपके जीवन में धनवर्षा, इन मंत्रो से करें गणेश जी को प्रसन्न

Tags :
America newshanuman statue in ushanumnji statue in USAhindu in americasugar land texastallest hanuman statueworld newsअमेरिका में हनुमान की मूर्ति

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article