मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Terrorist Attack in Russia: रूस के दागिस्‍तान प्रांत में में चर्च और यहूदी प्रार्थना स्थल पर आतंकी हमला, 16 की मौत

Terrorist Attack in Russia: मॉस्को। रूस के दागिस्‍तान में आतंकी हमले हुए हैं। यह हमले दागिस्‍तान के डेरबेंट और मखाचकाला क्षेत्र में हुए। इस हमले में 16 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इन मरने वालों में 15 पुलिसकर्मी...
11:36 AM Jun 24, 2024 IST | Prashant Dixit

Terrorist Attack in Russia: मॉस्को। रूस के दागिस्‍तान में आतंकी हमले हुए हैं। यह हमले दागिस्‍तान के डेरबेंट और मखाचकाला क्षेत्र में हुए। इस हमले में 16 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इन मरने वालों में 15 पुलिसकर्मी और चर्च का पादरी शामिल है। है। इस आतंकी हमले में 12 लोग गंभीर घायल हुए हैं। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में रूस के सुरक्षा बलों ने मौके पर 6 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं हमले के बाद जांच निदेशालय ने कहा कि हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी।

गवर्नर सर्गेई मेलीकोव का ये बयान

दागिस्तान के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव ने सोमवार सुबह एक वीडियो बयान जारी करके बताया कि कुछ बंदूकधारियों ने डेरबेंट और मखाचकाला शहरों में दो चर्च, एक यहूदी उपासनागृह और एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की है। जिसमें कई लोग मारे गए है। वहीं रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी समिति ने बताया कि ये हमले मुख्य रूप से मुस्लिम क्षेत्र में हुए है, जहां सशस्त्र चरमपंथ का पहले से इतिहास रहा है, उसने इन हमलों को आतंकवादी (Terrorist Attack in Russia) कृत्य करार दिया है।

स्थानिय मुस्लिमों ने की हमले की निंदा

उत्तरी काकेशस मुस्लिम समन्वय परिषद के प्रमुख ने हमलावरों को क्रूर और घृणित जानवर करार दिया है। जबकि चेचन गणराज्य के प्रमुख रमजान कादिरोव ने हमलों को उकसाने वाली कार्रवाई और धर्मों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास बताया है। इस हमले के बाद रूस के जांच निदेशालय ने बयान जारी करके कहा कि हमले में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने हमले को प्रार्थना सभाओं पर संयुक्त हमला बताया है।

यह भी पढ़े: कृषि मंत्री का पद संभालते ही मामा शिवराज से जागी आस, केला किसानों ने लगाई ये गुहार

यह भी पढ़ें : NEET परीक्षा धांधली को लेकर केंद्र सरकार की कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति- कमल नाथ

Tags :
RussiaRussia Attack NewsRussia NewsTerrorist AttackTerrorist Attack in Russiaआतंकवादी हमलारूसरूस न्यूजरूस में आतंकवादी हमलारूस हमला अपडेट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article