मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Turkish Factory Explosion: तुर्की में फैक्टरी में बड़ा धमाका, 12 लोगों की मौत

Turkish Factory Explosion: तुर्की में मंगलवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां स्थित एक फैक्टरी में भयानक धमाका (Turkish Factory Explosion) होने के चलते 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।...
04:51 PM Dec 24, 2024 IST | Akbar Mansuri

Turkish Factory Explosion: तुर्की में मंगलवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां स्थित एक फैक्टरी में भयानक धमाका (Turkish Factory Explosion) होने के चलते 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा तुर्किये के पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर के एक जिले कारेसी में सामने आया है। यह फैक्टरी विस्फोटक पदार्थ की बताई जा रही है। मरने वालों में ज्यादातर वहां काम कर रहे मजदुर ही बताए जा रहे हैं।

आसपास की इमारतों को भी पहुंचा नुकसान:

बता दें यह हादसा काफी भयानक ब्लास्ट के चलते सामने आया है। फैक्टरी में हुए ब्लास्ट की आवाज़ से आस-पास इलाका पूरी तरह गूंज उठा। इसके अलावा घटनास्थल के पास कुछ इमारतों को भी इससे नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि इस फैक्टरी की शुरुआत 2014 में हुई थी, जहां हल्के हथियारों के लिए युद्ध सामग्री का निर्माण किया जाता था।

घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल:

बता दें तुर्की में इस घटना में 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि कुछ लोग इसमें घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल इस घटना की जांच चल रही हैं कि ब्लास्ट का मुख्य कारण क्या रहा..? जबकि स्थानीय लोग इसके पीछे तकनीकी कारणों को बता रहे हैं। इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं।

ये भी पढ़ें: 12 बार शादी और तलाक, विधवा पेंशन के चक्कर में कपल ने रचा बड़ा खेल, जानें पूरी खबर...

Tags :
12 people killed in Turkiye blastexplosion at Turkish factoryTurkish Factory blastTurkish Factory ExplosionTurkiye newsTurkiye president

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article