US President Trump: अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत, चीन-ईरान की बढ़ी टेंशन
US President Trump: अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल करते हुए जीत दर्ज करा दी है। वह अमरीका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। उनकी जीत में स्विंग स्टेट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पहले माना जा रहा था कि इन राज्यों में कमला हैरिस आगे रहेंगी और ट्रंप को आसानी से हरा देंगी। परन्तु ऐन वक्त पर खेल हो गया और मतदाताओं ने शांत रहते हुए ही ट्रंप को 270 वोटों के जादुईं आंकड़े तक पहुंचा दिया।
राष्ट्रपति चुनावों से जुड़े एग्जिट पोल भी हुए फेल
भारत की तरह ही अमरीका में एग्जिट पोल की परिपाटी रही है। इस बार ज्यादातर सर्वों में ट्रंप को हारता हुआ बताया गया था। अधिकतर सर्वे कमला हैरिस की आसान जीत का दावा कर रहे थे परन्तु चुनाव नतीजों ने इन सब को फेल साबित कर दिया। ट्रंप वर्ष 2016 से 2020 तक भी अमरीका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। अब वह एक बार फिर राष्ट्रपति बनेंगे।
दुनिया भर के नेताओं ने दी जीत की बधाई
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप (US President Trump) को दुनिया भर से बधाईयां मिल रही हैं। भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतान्याहू, ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर सहित अनेकों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने उन्हें बधाई दी है। यूरोप के कई देशों सहित पाकिस्तान तथा अन्य देशों ने भी ट्रंप को बधाई संदेश भेजा है। पीएम मोदी ने ट्रंप को अपना दोस्त बताते हुए उन्हें एक्स पर बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भारत-अमरीका संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे।
चुनाव जीतते ही पहले भाषण से दिया चीन, यूक्रेन को सीधा संदेश
डोनाल्ड ट्रंप (US President Trump) ने चुनाव जीतते ही अपने पहले भाषण में स्पष्ट तौर पर कहा कि मैं कोई युद्ध शुरू नहीं करने जा रहा हूं। अब कोई युद्ध नहीं होगा। ट्रंप की जीत से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रुसी राष्ट्रपति पुतिन को भी यूक्रेन-रशिया युद्ध खत्म होने की उम्मीद जागी है। वहीं दूसरी ओर ताइवान को लेकर चीन की टेंशन बढ़ी है। इजरायल को भी ट्रंप के आने से राहत अनुभव हुई है परन्तु ईरान के लिए यह चिंता का कारण बन गया है।
यह भी पढ़ें: