मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

12 बार शादी और तलाक, विधवा पेंशन के चक्कर में कपल ने रचा बड़ा खेल, जानें पूरी खबर...

Widow Pension Scheme: दुनियाभर में अलग-अलग देशों में सरकार अपने नागरिकों के लिए कई योजना चलाती हैं। सरकार इन स्कीम के जरिए जरूरतमंदों की सहायता करती है। लेकिन कई बार इन स्कीम का फायदा लेने के लिए लोग कई तरह...
04:43 PM Dec 19, 2024 IST | Akbar Mansuri

Widow Pension Scheme: दुनियाभर में अलग-अलग देशों में सरकार अपने नागरिकों के लिए कई योजना चलाती हैं। सरकार इन स्कीम के जरिए जरूरतमंदों की सहायता करती है। लेकिन कई बार इन स्कीम का फायदा लेने के लिए लोग कई तरह के झूठे खेल रचते हैं। एक ऐसा ही खेल रचा गया यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया में.. यहां एक कपल ने विधवा पेंशन पाने के चक्कर में जो हरकत (Widow Pension Scheme) की वो हैरान कर देने वाली हैं।

12 बार शादी और तलाक:

बता दें ऑस्ट्रिया में यह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। यहां एक कपल ने विधवा पेंशन पाने के चक्कर में 12 बार शादी की और इतनी ही बार एक दूसरे को तलाक दिया। यह मामला जानकार हर कोई हैरान रह गया। इस कपल की ठगी की पोल 2022 में खुली, जब महिला ने तलाक लेने के बाद पेंशन फंड के लिए मुकदमा दायर किया। इस मामले की जांच में पाया कि इस कपल ने सरकारी स्कीम का फायदा उठाने के लिए बार-बार शादी रचाई और तलाक लिया।

महिला ने 1981 में अपने पहले पति को खो दिया:

बता दें इस मामले में कई तरह की बात सामने आई। महिला की शादी के कुछ साल बाद साल 1981 में उसके पहले पति की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसे विधवा पेंशन के रूप में 342,000 डॉलर यानी 2.90 करोड़ रुपए मिले। लेकिन महिला ने साल 1982 में फिर से शादी रचा ली। उसके बाद उसकी विधवा पेंशन बंद हो गई। ऐसे में सरकारी योजना का लाभ लेने के चक्कर ने अपने दूसरे पति के साथ मिलकर सिस्टम की आँखों में धूल झोंकते हुए 40 साल में 12 बार शादी की और तलाक लिया।

मामले की जांच कर रही हैं पुलिस:

बता दें इस मामले के सामने आने के बाद दोनों कपल के खिलाफ पुलिस जांच करवाई जा रही हैं। इसमें कई तरह के खुलासे अब तक हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल के पड़ोसियों ने बताया के मुताबिक ये दोनों पिछले कई सालों साथ ही रह रहे हैं। जबकि कोर्ट ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधवा पेंशन लेने के लिए बार-बार तलाक लिया गया तो शादी कभी टूटी ही नहीं।

यह भी पढ़ें:

Israel Hezbollah War: इजरायल के साथ युद्ध विराम के लिए तैयार है हिजबुल्लाह, बताई अपनी शर्तें

Tags :
Austria CoupleAustria Couple 12 marriage and divorceAustria Couple 12 times marriageWidow Pension Schemeworld news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article