Zakir naik Statement: जाकिर नाइक ने कहा, “महिलाओं को सीएम-पीएम बनाने से अच्छा सिर में कील ठोक दो”
Zakir naik Statement: भारत से भागे जाकिर नाइक ने पाकिस्तान में विवादित बयान देते हुए महिलाओं को अपमानित करने वाला एक और बयान दे डाला है। पाकिस्तान में सेमिनार और सभाएं आयोजित कर रहे जाकिर ने कहा कि किसी भी महिला का सीएम, पीएम बनना इस्लामी लिहाज से ठीक नहीं है। उसके इस बयान पर पाकिस्तान की महिलाओं ने सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला है।
टीवी चैनल पर बात करते हुए कही यह बात
एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर जाकिर ने बात करते हुए कहा ‘पंजाब की सीएम औरत है, पहले पीएम भी महिला रही है। वहीं बांग्लादेश में भी लंबे समय से महिला ही पीएम थी। मुझे समझ नहीं आता है कि क्या इन देशों में मर्द मर गए हैं क्या।’ उसने कहा कि औरतों को पर्दे से बाहर आकर मर्दों के बीच इस तरह काम करना इस्लाम के लिहाज से बिल्कुल गलत और हराम है फिर चाहे वह राजनीति हो या बिजनेस या कोई अन्य फील्ड।
खुद का उदाहरण भी दिया जाकिर नाइक ने
चैनल पर बात करते हुए जाकिर नाइक ने कहा कि जब कोई औरत किसी बड़े पद पर पहुंचती है तो उसे पूरी दुनिया में घूमना होता है, लोगों से मिलना होता है, दूसरे देशों के पीएम से हाथ मिलाना होता है। यह इस्लाम में गलत बताया गया है। उससे आगे कहा कि इससे अच्छा है कि सिर में कील ठोक दी जाए। जाकिर ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि एक अमेरिकन लड़की ने मेरे साथ हाथ मिलाने की कोशिश की तो मैंने स्पष्ट मना कर दिया।
दोगलेपन की पराकाष्ठा दिखाई जाकिर ने
टीवी चैनल पर डिबेट में जाकिर ने कहा कि किसी गैर औरत को छूने से बेहतर है मर जाना। हाल ही एक अन्य जगह पर भी जाकिर नाइक (Zakir naik Statement) ने कहा था कि यदि किसी औरत के साथ रेप होता है यह उसकी खुद की वजह से होता है। इस तरह के बयान देने वाला जाकिर नाइक अक्सर कहता है कि इस्लाम में महिलाओं को सबसे ज्यादा आजादी और सम्मान दिया गया है। एक तरफ तो वह बराबरी चाहने वाली महिलाओं के सिर में कील ठोकने की बात करता है, दूसरी तरफ दूसरे धर्म की महिलाओं को भी शरिया के दायरे में रखने की बात करते हुए औरतों की आजादी पर भाषण देता है।
यह भी पढ़ें:
World War 3: ईरान का इजरायल पर भीषण हमला, दागी 180 मिसाइलें, मंडराने लगा तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा
Ajab Gajab News: नवजात शिशु के अंदर एक और शिशु, मेडिकल साइंस का दुर्लभ मामला, डॉक्टर हुए अंचभित